प्रेग्नेंट महिला को उठा लेबर पेन मांगी छुट्टी बॉस ने मना कर दियाफिर
प्रेग्नेंट महिला को उठा लेबर पेन मांगी छुट्टी बॉस ने मना कर दियाफिर
Pregnant Employee Loses Baby: ओडिशा में एक सरकारी कर्मचारी ने दावा किया कि कथित तौर पर छुट्टी देने से इनकार किए जाने के बाद गर्भ में ही उसके बच्चे की मौत हो गई. घटना 25 अक्टूबर को हुई, लेकिन मंगलवार को मामला सामने आया.
केंद्रपाड़ा. ओडिशा में 26 साल की एक सरकारी कर्मचारी ने दावा किया कि केंद्रपाड़ा जिले में स्थित अपने ऑफिस में प्रसव पीड़ा के दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) के कथित तौर पर छुट्टी देने से इनकार किए जाने के बाद गर्भ में ही उसके बच्चे की मौत हो गई. घटना 25 अक्टूबर को हुई, लेकिन मंगलवार को मामला सामने आया. पीड़ित महिला वर्षा प्रियदर्शिनी ने संवाददाताओं को अपनी कहानी साझा की. केंद्रपाड़ा जिले के डेराबिश ब्लॉक में महिला एवं बाल विकास विभाग की कर्मचारी वर्षा ने बताया कि वह गर्भावस्था के सातवें महीने में थी और काम पर उसे अचानक बहुत तेज दर्द महसूस हुआ.
वर्षा ने आरोप लगाया कि उसने सीडीपीओ स्नेहलता साहू और अन्य अधिकारियों से उसे अस्पताल ले जाने का अनुरोध किया, लेकिन उन्होंने उसकी बात को नजरअंदाज कर दिया. वर्षा ने यह भी दावा किया कि स्नेहलता ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया. वर्षा के रिश्तेदार बाद में उसे केंद्रपाड़ा के एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां अल्ट्रासाउंड से पता चला कि बच्चे की मौत हो गई है.
वर्षा ने दावा किया कि सीडीपीओ की ‘मानसिक प्रताड़ना और घोर लापरवाही’ के कारण उसके बच्चे को अपनी जान गंवानी पड़ी. वर्षा ने जिलाधिकारी को लिखित शिकायत भी दर्ज कराई, जिसमें साहू के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है. केंद्रपाड़ा की अतिरिक्त जिलाधिकारी नीलू महापात्रा ने बताया कि ‘शिकायत मिलने के बाद जिला प्रशासन ने जिला समाज कल्याण अधिकारी (डीएसडब्ल्यूओ) को मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया. रिपोर्ट मिलने के बाद हम कार्रवाई करेंगे.’
Explainer: दिल्ली-एनसीआर ही क्यों आता है पंजाब-हरियाणा की पराली का धुंआ? सांस लेना हो जाता है मुश्किल
उपमुख्यमंत्री प्रवती परिदा ने घटना पर चिंता जताते हुए ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने केंद्रपाड़ा जिलाधिकारी से घटना के बारे में चर्चा की और उन्हें तुरंत विस्तृत जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया. आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए सीडीपीओ ने कहा कि उन्हें वर्षा की पीड़ा के बारे में जानकारी नहीं थी. केंद्रपाड़ा की डीएसडब्ल्यूओ मनोरमा स्वैन ने कहा कि मामले की जांच के लिए एक समिति गठित की जाएगी. उसके बाद हम अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे.
Tags: India Women, Odisha government, Odisha newsFIRST PUBLISHED : October 29, 2024, 22:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed