ओडिशाः कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी रेड अलर्ट जारी गांव में 10 फीट तक जमा हुआ पानी
ओडिशाः कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी रेड अलर्ट जारी गांव में 10 फीट तक जमा हुआ पानी
मौसम विभाग ने शुक्रवार को क्योंझर और मयूरभंज के कुछ हिस्सों में अत्यधिक भारी बारिश का ‘रेड अलर्ट’ जारी किया. मछुआरों को अगले दो दिनों तक ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों पर नहीं जाने की सलाह दी गई है.
हाइलाइट्समछुआरों को अगले दो दिनों तक ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों पर नहीं जाने की सलाह दी गई है.कटक जिले की तिगिरिया तहसील का चासानारा गांव में 10 फीट तक पानी जमा हो गया है.क्योंझर और मयूरभंज के कुछ हिस्सों में रेड अलर्ट जारी किया गया है.
भुवनेश्वर. ओडिशा में बृहस्पतिवार को कम दबाव का एक क्षेत्र बनने से अगले दो दिनों में मूसलाधार बारिश होने के कारण बाढ़ की स्थिति पैदा हो सकती है. भुवनेश्वर मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा कि कम दबाव का क्षेत्र बनने के साथ ही मूसलाधार बारिश होने का अनुमान है. एक बुलेटिन के अनुसार, शुक्रवार की सुबह उत्तरी खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र के मजबूत होने और इसके गंगीय पश्चिम बंगाल, उत्तरी ओडिशा, छत्तीसगढ़ और झारखंड में उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने का अनुमान है. मौसम विभाग ने मछुआरों को बृहस्पतिवार तक गहरे समुद्र से तट पर लौटने को कहा है.
मछुआरों को अगले दो दिनों तक ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों पर नहीं जाने की सलाह दी गई है. उत्तरी खाड़ी के ऊपर 45-65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को क्योंझर और मयूरभंज के कुछ हिस्सों में अत्यधिक भारी बारिश का ‘रेड अलर्ट’ जारी किया. इससे नदी के जल स्तर में वृद्धि हो सकती है और बाढ़ आने की आशंका है तथा भूस्खलन हो सकता है. विभाग ने कटक, जगतसिंहपुर और संबलपुर सहित 14 जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश का ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया. खुर्दा और पुरी समेत सात जिलों के लिए भारी बारिश का ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है. विभाग ने शनिवार को आठ जिलों में बारिश और सात में भारी बारिश की आशंका जताई है. #WATCH | Odisha: Chasaanara village in Tigiria tehsil of Cuttack district submerged in rainwater, causing distress to the locals
Water collected up to even 10ft; administration has sent 2 boats for travelling. Medical camp set up & cooking also being done here: Sarapanch PK Jena pic.twitter.com/RUyHo8nb5u
— ANI (@ANI) August 18, 2022
वहीं ओडिशा के कटक जिले की तिगिरिया तहसील का चासानारा गांव बारिश के पानी में डूब गया है. इसके चलते स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गांव के सरपंच पीके जेना ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि गांव में 10 फीट तक पानी जमा हो गया है. वहीं प्रशासन ने 2 नावें यात्रा के लिए भेजी हैं. यहां मेडिकल कैंप लगाया जा रहा है और खाना भी बनाया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: IMD alert, Odisha, Weather ReportFIRST PUBLISHED : August 18, 2022, 20:54 IST