यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षाएं संपन्न CCTV से की गई निगरानी

UP Board Compartment Exam News: यूपी बोर्ड द्वारा हाईस्कूल की कंपार्टमेंट एवं इंप्रूवमेंट और इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षाएं आज समाप्त हो गई है. प्रदेश के 93 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षाएं हुई है.

यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षाएं संपन्न CCTV से की गई निगरानी
UP Board Exam News: हाईस्कूल की कंपार्टमेंट एवं इंप्रूवमेंट और इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षाएं आज आयोजित की गई है. प्रदेश के 93 परीक्षा केंद्रों पर वॉयस रिकॉर्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षाएं हुई है. प्रथम पाली में हाईस्कूल की कंपार्टमेंट एवं इंप्रूवमेंट परीक्षा में 20,729 परीक्षार्थियों में से 1851 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है. जबकि दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा में कुल पंजीकृत रहे 23633 परीक्षार्थियों में से 1350 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इस प्रकार दोनों पालियों की परीक्षा में कुल 3201 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे हैं. दोनों पाली की परीक्षा में कोई भी परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़ा नहीं गया है. मंडलों और जिलों से फोन और ईमेल से मिली जानकारी के मुताबिक परीक्षा के दौरान किसी भी जिले में कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न नहीं हुई हैं. यूपी बोर्ड के मुताबिक परीक्षा निष्पक्ष, नकल विहीन और शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हुई है. माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव भगवती सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी हैं. ये भी पढ़ें… ESIC में बिना लिखित परीक्षा के नौकरी पाने का मौका, बस करना है ये काम, 60000 मिलेगी मंथली सैलरी राजस्थान के इस जिले का रिजल्ट चौंकाने वाला, मिले रिकॉर्ड तोड़ अंक, जानें पूरी डिटेल Tags: UP Board, UP Board ExamFIRST PUBLISHED : July 20, 2024, 19:12 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed