चीन से 35KM दूर भारत का सुपर न्योमा एयरबेस 13710 फीट पर देश का दिखेगा दम

Nyoma Airbase News: भारत ने लद्दाख में 13,710 फीट की ऊंचाई पर नया न्योमा एयरबेस शुरू किया. चीन सीमा से सिर्फ 35 किमी दूर बने इस एयरबेस पर 230 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. यह दुनिया के सबसे ऊंचे एयरफील्ड्स में एक है और अब भारी विमान व फाइटर जेट यहां से उड़ान भर सकेंगे. भारत का यह कदम चीन को स्पष्ट रणनीतिक संदेश देता है. इस खबर में जानिए न्योमा एयरबेस के बारे में सबकुछ.

चीन से 35KM दूर भारत का सुपर न्योमा एयरबेस 13710 फीट पर देश का दिखेगा दम