यूपी रोडवेज में निकली बस चालकों की भर्ती मुरादाबाद के लिए 466 नियुक्तियां
यूपी रोडवेज में निकली बस चालकों की भर्ती मुरादाबाद के लिए 466 नियुक्तियां
UP Roadways Driver Vacancy 2024: यूपी रोडवेज में चालक बनना चाह रहे युवाओं को मौका मिला है. सरकार ने संविदा पर बस चालकों की भर्ती के लिए तैयारी शुरू कर दी है. मुरादाबाद परिक्षेत्र में 466 बस चालकों की भर्ती होगी. मुरादाबाद रोडवेज के बेड़े में आठ सौ बसें है और अभी 852 चालक हैं।
मुरादाबाद /पीयूष शर्मा: यूपी रोडवेज में चालक पद (UP Roadways Driver Vacancy 2024) में बंपर भर्ती निकली हैं. सरकार ने संविदा पर बस चालकों की भर्ती के लिए तैयारी शुरू कर दी है. मुरादाबाद परिक्षेत्र में 466 बस चालकों की भर्ती होगी. मुरादाबाद रोडवेज के बेड़े में 800 बसें है और अभी 852 चालक हैं.
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन विभाग ने युवाओं को नौकरी का मौका दिया है. मुरादाबाद रोडवेज प्रबंधन बसों की संख्या के लिहाज से संविदा पर चालक भर्ती करेगा. विभाग इन्हें बेहतर सुविधाएं देगा. भर्ती के बाद चालकों को 1.89 रुपये प्रति किमी की दर से भुगतान किया जाएगा.
सभी आठ डिपो पर चालकों की भर्ती
रोडवेज के श्रेत्रीय प्रबंधक ममता सिंह ने बताया कि संविदा चालकों की भर्ती मुरादाबाद के सभी आठ डिपो पर होगी. उन्होंने बताया कि संविदा चालकों को हर माह 22 दिन डयूटी और पांच हजार किमी पूरे करने पर तीन हजार रुपये अतिरिक्त प्रोत्साहन मिलेगा. वहीं, छह माह में 22 दिन डयूटी और पांच हजार किमी पर 14 दिन का अवकाश तथा डेढ़ हजार रुपये का प्रोत्साहन मिलेगा. जबकि साल भर इसी क्रम में डयूटी पर साढ़े चार हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएंगी. उत्कृष्ट चालकों को प्रतिमाह के 19,593 और उत्तम योजना के तहत 16,593 रुपये का पारिश्रमिक का भुगतान किया जाएगा.
Tags: Local18, Moradabad News, UP newsFIRST PUBLISHED : June 12, 2024, 13:04 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed