UP News: बहराइच में 5 किलो चरस के साथ नेपाली महिला गिरफ्तार

Bahraich News : बहराइच जनपद में इंडो-नेपाल बार्डर पर एसएसबी के जवान रात में गश्त पर थे. नेपाल की ओर से एक महिला सधे कदमों से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रही थी. जवानों ने महिला को टोका. इसी बीच जवानों की नजर महिला के कमरबंद पर अटक गई. कमरबंद खुलवाया तो कुछ ऐसा मिला, जिसे देखते ही सबसे होश उड़ गए. आइये जानते हैं पूरा मामला....बॉर्डर पर घूम रही थी विदेशी महिला, कमरबंद पर अटक गई जवानों की नजर, तलाशी लेते ही मची खलबली - SSB jawan caught foreign woman saying going to shimla lady constable shock to find found 5 KG charas worth 5 Crore rupees in Bahraich unimaginably

UP News: बहराइच में 5 किलो चरस के साथ नेपाली महिला गिरफ्तार
बहराइच. बहराइच जनपद में इंडो-नेपाल बार्डर पर एसएसबी के जवानों को रात में गश्त के दौरान बड़ी सफलता मिली. जवानों ने बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान एक नेपाली महिला तस्कर को पकड़ा है. महिला की जब तलाशी ली गई तो उसके पास से पांच किलो चरस बरामद की. बरामद चरस की कीमत डेढ़ करोड़ रुपये बताई जा रही है. महिला का नाम रेखा बूढ़ा है. जानकारी के मुताबिक, सोमवार रात एसएसबी के निरीक्षक सतेंद्र कुमार सिंह, महिला जवान सुप्रिया भारती, श्वेता जायसवाल और अन्य जवानों बॉर्डर पर चेकिंग अभियान चला रहे थे. इस दौरान नेपाल से आ रही एक महिला पर संदेह होने पर. लेडी कांस्टेबल ने उसकी तलाशी ली. नेपाली महिला कमरबंद में कुछ सामान रखे थी. जवानों ने जब पूछताछ की वो वह घबरा गई और संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई. शक होने पर कमरबन्द में रखे सामान को निकलवाया गया. जब उसे खोला तो हरे कपड़े में 6 पाउच बरामद हुए. पाउच में गहरे काले रंग का पदार्थ था, जिसकी पुष्टि चरस के रूप में हुई. नेपाली महिला को तत्काल हिरासत में लिया गया. पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम रेखा बूढ़ा निवासी नेपाल बताया. नेपाली महिला ने पूछताछ के दौरान यह भी बताया कि वह चरस लेकर शिमला में जा रही थी. वहीं पर उसे एक व्यक्ति को डिलीवरी देनी थी. एसएसबी के जवानों ने महिला तस्कर को रुपईडीहा पुलिस को सुपुर्द कर दिया है. रूपईडीहा थाना प्रभारी शमशेर सिंह ने बताया कि महिला को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपए आंकी गई है. Tags: Bahraich news, Bizarre news, Shocking news, UP newsFIRST PUBLISHED : September 24, 2024, 18:21 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed