Yeida प्लान को जल्द मिलेगी प्रदेश कैबिनेट की स्वीकृति लगी पहली मुहर

Yeida Master Plan 2041: यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Yeida) के मास्टर प्लान 2041 को जल्द ही प्रदेश कैबिनेट की स्वीकृति मिलने की उम्मीद है. मास्टर प्लान पर पहली मुहर लगा दी गई है.

Yeida प्लान को जल्द मिलेगी प्रदेश कैबिनेट की स्वीकृति लगी पहली मुहर
नोएडा: यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Yeida) के मास्टर प्लान 2041 को जल्द ही प्रदेश कैबिनेट की मंजूरी मिलने की उम्मीद है. मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक ने मास्टर प्लान पर अपनी मुहर लगा दी है, जिससे नए सेक्टरों के विकास का रास्ता साफ हो गया है. यीडा के सीईओ अरुण कुमार सिंह ने लोकल 18 से खास बातचीत में बताया कि मास्टर प्लान 2041 में गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर के अधिसूचित गांवों को शामिल किया गया है. इसके तहत आवासीय, संस्थागत, औद्योगिक और अन्य सेक्टरों का नियोजन किया गया है, जिससे क्षेत्र में व्यापक विकास की संभावनाएं खुल गई हैं. मास्टर प्लान 2041 की खासियत मास्टर प्लान 2041 के तहत पहले फेज का कुल क्षेत्रफल 759 वर्ग किमी है. इसमें 6394 हेक्टेयर आवासीय, 1113 हेक्टेयर वाणिज्यिक और 6381 हेक्टेयर औद्योगिक गतिविधियों के लिए फिक्स किया गया है. इसके अलावा, 933 हेक्टेयर में मल्टीपरपज इस्तेमाल के लिए सेक्टर तैयार किए जाएंगे. पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए 3009 हेक्टेयर ग्रीन एरिया और 1409 हेक्टेयर रिक्रिएशनल एरिया शामिल किया गया है. तालाब, पोखर आदि के लिए 340 हेक्टेयर और संस्थागत क्षेत्र 2069 हेक्टेयर एरिया तय किया गया है. जनसंख्या को लेकर लगाई गई थी आपत्ती मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक ने पहले जनसंख्या घनत्व को लेकर आपत्तियां जताई थीं, लेकिन यीडा ने इसे एक औद्योगिक विकास प्राधिकरण बताते हुए आपत्तियों का समाधान कर दिया. अब, मास्टर प्लान को अंतिम रूप से प्रदेश कैबिनेट की स्वीकृति मिलनी बाकी है, जिसके बाद नए सेक्टरों का विकास कार्य शुरू होगा. फेज दो का मास्टर प्लान 2031 भी तैयार Yeida ने फेज दो के मास्टर प्लान 2031 को लेकर भी मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक द्वारा उठाई गई परेशानियों का निरस्त कर दिया है और इसे स्वीकृति के लिए भेज दिया है. फेज दो के इस मास्टर प्लान में मथुरा, अलीगढ़, हाथरस और आगरा जैसे प्रमुख शहरों को शामिल किया गया है. इसमें टप्पल मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क और राया हेरिटेज सिटी जैसी प्रमुख परियोजनाओं का प्रस्ताव है, जिनका उद्देश्य क्षेत्र में आर्थिक और सांस्कृतिक विकास को बढ़ावा देना है. विकास की ओर बढ़ते कदम मास्टर प्लान 2041 और फेज दो के मास्टर प्लान 2031 की स्वीकृति के बाद, यमुना प्राधिकरण के अधीन आने वाले क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर विकास कार्य होंगे. इससे न केवल क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि निवासियों को बेहतर बुनियादी ढांचे और सुविधाएं भी मिलेंगी Tags: Local18, UP news, Yamuna ExpresswayFIRST PUBLISHED : September 24, 2024, 13:11 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed