4 दिन से छत पर थी लड़की कुल्हाड़ी लेकर घूम रहा था सनकी बाप पुलिस के उड़े होश

Pratapgarh News: यूपी के प्रतापगढ़ में एक पिता ने ही अपनी 21 साल की बेटी को चार दिन से दो मंजिले घर की छत पर बंधक बनाए रखा. लोगों ने छुड़ाने की कोशिश की तो उन पर ही हमला बोल दिया. नजारा देख पुलिस भी दहशत में आ गई.

4 दिन से छत पर थी लड़की कुल्हाड़ी लेकर घूम रहा था सनकी बाप पुलिस के उड़े होश
प्रतापगढ़ः यूपी के प्रतापगढ़ से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक सनकी पिता ने घर की छत पर अपनी ही 21 साल की बेटी को बंधन बना लिया. उसके आसपास कुल्हाड़ी लेकर घूमता रहा. गांव वालों को जैसे ही इसकी भनक लगी तो लड़की को बचाने की कोशिश की, लेकिन सनकी पिता पत्थर चलाने लगा. पुलिस की टीम और फायर ब्रिगेड भी बुलाई गई, लेकिन उसने बेटी की गर्दन पर ही कुल्हाड़ी रख दी. रात 4 बजे बेटी पिता के चंगुल से छूप पायी. मामला पट्टी कोतवाली के लाखीपुर कप्सा गांव का है. यहां 55 साल का श्याम गौतम कुछ साल से मानसिक रूप से विक्षिप्त चल रहा है. वह अपने परिवार के सदस्यों से क्रूरता करता है. उसकी छोटी बेटी 21 साल की नीता गौतम को गांव के लोगों ने सोमवार को सुबह करीब 10 बजे छत के किनारे की ओर लेटा देखा तो चौंक गए. जब घर के नजदीक गए तो पूरे मामले का पता चला. उसका पिता श्याम गौतम कुल्हाड़ी लेकर उसके आसपास घूम रहा था. पहले गांव के लोगों ने उसे समझाया, ऐसा न करने को कहा, लेकिन वह नहीं माना. कुछ लोग सीढ़ी लगाने का प्रयास किए तो उसने बेटी की गर्दन पर कुल्हाड़ी रख दी तो लोग पीछे हो गए. यह भी पढ़ेंः सुबह ऑफिस पहुंचे अधिकारी, केबिन में घुसते ही चीखते हुए भागे, कुर्सी पर बैठा था कोई और! लोगों ने उसकी पत्नी सावित्री को फोन से सूचना दी. उसको भी सनकी ने चार दिन पहले पीटकर भगा दिया था. बेटी पर जुल्म सुन वह मायके से भागती आई. उसने पुलिस को बताया, तो अजब-गजब घटना को सुन पुलिस हैरान रह गई. इसके बाद रेस्क्यू करने पहुंची पुलिस पर भी वह पत्थर फेंकने लगा. फायर ब्रिगेड को बुलाया गया. वह भी सफल नहीं हुई. मौके पर भारी भीड़ लग गई. रात 10 बजे तक उसके घर के पास सैकड़ों लोग थे. लोग पत्थरों से बचने के लिए चारपाई के पीछे छिपकर उसके घर की ओर बढ़ रहे थे. कड़ी धूप में धमकाकर लिटाए जाने से नीता की हालत बेहद खराब हो गई थी. देर रात तक रेस्क्यू चलता रहा, सनकी पिता को डराने के लिये नीचे से ग्रामीण भी पत्थर चला रहे थे. ऊपर से वह हमला कर रहा था. श्याम के ऐसे ही सनकीपन और अत्याचार के कारण दो साल पहले उसकी बड़ी बेटी की मौत हो गई थी. उसका कोई बेटा नहीं है, घर पर किराने की छोटी सी दुकान भी चलाता था. सीओ पट्टी आनंद कुमार ने बताया कि पुलिस ने जान जोखिम में डालकर युवती को बचाने का प्रयास किया, उसे सुबह करीब 4:00 नीचे उतारा गया. Tags: Pratapgarh news, UP latest news, UP newsFIRST PUBLISHED : September 24, 2024, 20:45 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed