ट्विन टॉवर में धमाके के बाद प्रदूषण फैलने का खतरा जानें इलाके में कैसा है हवा का रुख कहां है सबसे ज्यादा खतरा

Noida Twin Towers Demolition: नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रितु माहेश्वरी ने बताया कि करीब 60 हजार टन मलबा दोनों टावर से निकलेगा. इसमें से करीब 35 हजार टन मलबे का निस्तारण कराया जाएगा.

ट्विन टॉवर में धमाके के बाद प्रदूषण फैलने का खतरा जानें इलाके में कैसा है हवा का रुख कहां है सबसे ज्यादा खतरा
नोएडा. नोएडा में सुपरटेक के ट्विन टॉवर को अब से थोड़ी देर बाद गिराया जाएगा. इसे सुरक्षित तरीके से ढहाने की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इन्हें महज 15 सेकंड से भी कम समय में ‘वाटरफॉल इम्प्लोजन’ तकनीक से ढहा दिया जाएगा. इस इलाके में रहने वाले लोगों की निगाहें इस वक्त आसमान पर टिकी हैं. लोग इस बात के इंतज़ार में हैं कि शायद बारिश हो जाए और बिल्डिंग के मलवे से फैलने वाले प्रदूषण से थोड़ी राहत मिल जाए. लेकिन यहां के मौजूदा मौसम पर नजर डालें तो दूर-दूर तक बारिश के आसारा नहीं दिख रहे हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | FIRST PUBLISHED : August 28, 2022, 12:15 IST