एक सिलाई मशीन से शुरू किया काम आज 7 करोड़ से ज्यादा का है टर्नओवर

शैली ने बताया कि काफी साल तक उन्होंने दिल्ली के लाजपत नगर में बुटीक चलाया और फिर 2019 में उन्होंने इस कंपनी को स्टार्ट किया. कंपनी शुरू करने के तुरंत बाद कोविड आया, जिससे उन्हें दोहरी मार झेलनी पड़ी. लेकिन, आज उनकी कंपनियों का टर्नओवर करीब 7 करोड़ रुपये तक का है.

एक सिलाई मशीन से शुरू किया काम आज 7 करोड़ से ज्यादा का है टर्नओवर
नोएडा /सुमित राजपूत: किसी ने कहा है, “मिल ही जाएगी जिंदगी भटकते भटकते, गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं”. ये कहावत नोएडा की रहने वाली शैली दत्ता पर फिट बैठती है. आज से करीब 19 साल पहले शैली दत्ता ने मात्र एक सिलाई मशीन से अपना एक बुटीक स्टार्ट किया. और आज नोएडा सेक्टर 63 स्थित उनकी दो गारमेंट्स की कंपनी चल रही है. किस तरह उन्होंने अपने बिजनेस को सफल बनाया, आइए जानते हैं. शैली ने बताया कि काफी साल तक उन्होंने दिल्ली के लाजपत नगर में बुटीक चलाया और फिर 2019 में उन्होंने इस कंपनी को स्टार्ट किया. कंपनी शुरू करने के तुरंत बाद कोविड आया, जिससे उन्हें दोहरी मार झेलनी पड़ी. हालांकि, फिलहाल उनकी कंपनी का टर्नओवर 7 करोड़ से ज्यादा का है. उनके यहां 50 से ज्यादा पुरुष व महिलाएं काम कर रही हैं. भारत के साथ विदेशों में भी माल मचा रहा धूम शैली दत्ता ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि फिलहाल नोएडा सेक्टर 63 में उनके दो ब्रांड है, जिसमें एक पंख वाय शैली एंटरप्राइजेज है. इसमें इंडिया वेयर डोमेस्टिक ही बनता है. अनारकली, स्टेट कुर्ता, शरारा, गरारा, भारत और एशिया की मार्केट को कवर करते हैं. वहीं, दूसरी ब्रांड अली फैशन नाम से है. जिसमें ब्राइडल वेयर और वेडिंग सैनी फॉर्मल फैशन जैसे स्टाइल के साथ  वेस्टर्न ड्रेस तैयार होते हैं. इनका ये माल ग्रीस, स्पेन के साथ यूएस एक्सपोर्ट होता है. 50 से 60 लोगों को दे रही हैं रोजगार शैली ने अपने बारे में बताते हुए कहा कि नोएडा में जब 2019 में ये ब्रांड स्टार्ट किया, तो शुरुआत में कोविड के कारण बहुत मुसीबत और लॉस झेलना पड़ा. इसमें उनके हसबैंड दलजीत सेठी और बहन शिल्पा दत्ता सेठी ने बहुत साथ दिया. आज उनकी कंपनी में 50 से 60 महिला व पुरुष वर्कर काम कर रहे हैं. आज उनकी कंपनी का डोमेस्टिक और दूसरा एक्सपोर्ट मिलाकर कुल 7 करोड़ के करीब का टर्नओवर है. करीब 15 साल किया स्ट्रगल गारमेंट्स की कंपनी चलाने वाली शैली दत्ता ने बताया कि उन्होंने आज से करीब 19 साल पहले 2005 में एक सिलाई मशीन से काम शुरू किया. आज उनकी कंपनी के बना कपड़ा देश में ही नहीं, विदेशों में भी धूम मचा रहा है. उन्होंने 12 के बाद एक एक कॉलेज से पॉलिटेक्निक में कोर्स किया और फिर कई नामी कंपनियों में भी काम किया. इसके साथ ही इन्होंने बताया कि जब वह एक बुटीक चला रही थी, तब हाई प्रोफाइल के लोगों के कपड़े उनके पास आते थे. Tags: Local18, Noida news, Success Story, UP newsFIRST PUBLISHED : May 23, 2024, 17:07 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed