नोएडा में बारिश ने खोली पोल सड़क से लेकर सेक्टर तक पानी बना लोगों के लिए आफत

Noida News: बरसात की वजह से पूरे भारत के अलग-अलग हिस्से पानी-पानी हो गए हैं. नोएडा की सड़कों का तो ऐसा हाल हुआ है कि पानी लोगों के लिए आफत बन गया है.

नोएडा में बारिश ने खोली पोल सड़क से लेकर सेक्टर तक पानी बना लोगों के लिए आफत
सुमित राजपूत/नोएडा: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पिछले कई दिनों से उमस भरी गर्मी से लोग परेशान थे. इससे पहले भी बादल छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं होने से लोग परेशान थे. नोएडा और ग्रेटर नोएडा बुधवार की शाम से देर रात तक मूसलाधार बारिश के कारण जो जहां था, थम सा गया. इस साल नोएडा में सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई है. इसके कारण पूरे नोएडा में सड़को, सेक्टर और गांव सहित पार्क में जलभराव और सड़कों पर जाम की स्थिति पैदा हो गई है. इतना ही नहीं घरों में पानी भरा और वही ग्रेनो के दादरी क्षेत्र में दीवार गिरने से एक बुजुर्ग दंपति की मौत भी हो गई. जलभराव और जाम से परेशान दिखे लोग दिल्ली एनसीआर समेत आस-पास के इलाकों में बुधवार शाम से ही तेज बारिश शुरू हुई. देर रात तक बदरा बरसे. वहीं, कई दिनो से भीषण गर्मी की मार झेल रहे लोगों ने बारिश के बाद राहत की सांस ली. वहीं, तेज बारिश की वजह से शहर में जलभराव की वजह से जगह-जगह लंबा जाम लगा. सबसे ज्यादा दिक्कत नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, फिल्म सिटी मार्ग, चिल्ला बॉर्डर और कालिंदी कुंज रास्ते पर हुई. शहर के बाकी हिस्सों में जलभराव से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं, तेज बारिश के कारण ग्रेटर नोएडा और दादरी क्षेत्र में एक दीवार ढहने से एक बुजुर्ग दंपति की मौत हो गई. जबकि तुगलपुर के पास पंप अप एरिना नाम के जिम की छत बारिश के कारण गिर गई, जिसमें दो लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घरों में पानी घुसा ऊपर से बिजली गुल घरों में पानी, सड़कों पर पानी, पार्क में पानी की तस्वीरें नोएडा प्राधिकरण के वादों की पोल खोलने के लिए काफी है. हालांकि, बुधवार को हुई बारिश इस साल की सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. इसके चलते लोगों ने राहत की तो सांस ली, लेकिन कई को परेशानी का सबब बन गई. कई गांव, सेक्टर, सोसाइटी में देर रात तक बिजली गुल रही. ये घरों और सड़कों पर जलभराव का नजारा यूपी के सबसे हाईटेक माने जाने नोएडा और ग्रेटर नोएडा शहर का है. इस हाई टेक सिटी में हर साल मानसून आने से पहले शहर की नालों की साफ-सफाई और जलभराव रोकने के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं. लेकिन हर साल बारिश में सारे दावे पानी में धुल जाते हैं. दो हादसों में दो की मौत, दो घायल ग्रेटर नोएडा के दादरी कस्बे में स्थित तिरुपति एनक्लेव कॉलोनी में गिरी दीवार के नीचे दब कर अब्दुल सफर और उसकी पत्नी सबीना की मौत हो गई. दोनों दीवार के साथ बनी झुग्गी में सो रहे थे, जब ये हादसा हुआ. जैसे ही दीवार गिरी उसके बाद चारों तरफ अफरा तफरी मच गई. लोगों का कहना है कि कॉलोनी की दीवार पहले से ही गिरने की स्थिति में थी. देर रात हुई बारिश के चलते दीवार झोपड़ी के ऊपर जाकर, जिसमें दोनों की मौत हो गई. Tags: Local18, Noida newsFIRST PUBLISHED : August 2, 2024, 15:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed