नोएडा-NCR में झमाझम बारिश उमस से लोगों को मिली राहत मौसम हुआ सुहावना
नोएडा-NCR में झमाझम बारिश उमस से लोगों को मिली राहत मौसम हुआ सुहावना
NCR Barish Update: नोएडा, ग्रेटर नोएडा, समेत एनसीआर में झमाझम बारिश हुई है. अभी भी बारिश का मौसम बना हुआ है. एक साथ पूरे एनसीआर में हुई बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई और मौसम सुहावना हो गया.
सुमित राजपूत /नोएडा: सावन के तीसरे दिन हुई बारिश ने लोगों को उमस से राहत दी है. ये पूरे NCR में सावन की पहली बारिश है, जिसकी वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिली है. लगातार 3 घंटे की हुई बारिश ने सड़कों और पार्कों में जलभराव की स्थिति पैदा कर दी है.
नोएडा, ग्रेटर नोएडा, समेत एनसीआर में झमाझम बारिश हुई है. अभी भी बारिश का मौसम बना हुआ है. एक साथ पूरे एनसीआर में हुई बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई और मौसम सुहावना हो गया. कई दिनों से लगातार उमस भरी गर्मी पड़ रही थी, जिसके कारण जनजीवन अस्त व्यस्त था. हालांकि, इससे पहले बादल जगह-जगह बरस रहे थे. लेकिन, ये एक साथ बादल दूसरी बार पूरे एनसीआर में बरसे हैं. सावन के दौरान नोएडा में ये दूसरी बारिश है. मंगलवार को हुई बारिश ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा के इलाकों को अछूता रखा. इसके कारण लोग गर्मी से राहत नहीं पा सके.
लगातार करीब तीन घंटे हुई बारिश
आपको बता दें कि बुधवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे शुरू हुई बारिश लगातार तीन घंटे से हुई, जिससे लोगों ने काफी हद तक राहत पाई. बारिश के कारण कई जगह जल भराव की स्थिति हो गई है. हालांकि, उमस भरी गर्मी से लोगों ने राहत महसूस की है. इसके साथ ही तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है.
Tags: Delhi Weather Alert, Local18, NCR News, Noida news, UP WeatherFIRST PUBLISHED : July 24, 2024, 10:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed