9 हजार करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले बिल्डर के खिलाफ मामला दर्ज
9 हजार करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले बिल्डर के खिलाफ मामला दर्ज
शिकायतकर्ताओं का कहना है कि बिल्डर ने फाइनेंसर कंपनियों के साथ मिलीभगत कर 9 हजार करोड़ रुपये की धनराशि को छिपाया और इसे इन्सॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल (IRP) से भी छिपाया. यह साजिश के तहत की गई धोखाधड़ी का मामला बताया जा रहा है.
नोएडा: सुपरटेक बिल्डर पर 9 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी का गंभीर मामला सामने आया है. नोएडा सेक्टर-39 थाना क्षेत्र में कंपनी के निदेशक राम किशोर अरोड़ा, मोहित अरोड़ा, विकास कंसल और अनिल कुमार शर्मा समेत 9 लोगों के खिलाफ पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है. आरोप है कि सुपरटेक ने 17 प्रोजेक्ट्स में 36 हजार से अधिक बायर्स के साथ धोखाधड़ी की है.
सुपरटेक बिल्डर पर आरोप है कि उसने यूनिट बुकिंग के दौरान किए गए वादों से मुकरते हुए खरीदारों को आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचाया. शिकायतकर्ताओं का कहना है कि बिल्डर ने फाइनेंसर कंपनियों के साथ मिलीभगत कर 9 हजार करोड़ रुपये की धनराशि को छिपाया और इसे इन्सॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल (IRP) से भी छिपाया. यह साजिश के तहत की गई धोखाधड़ी का मामला बताया जा रहा है.
मनी लॉन्ड्रिंग के गंभीर आरोप
शिकायतकर्ता गुलशन कुमार ने आरोप लगाया है कि सुपरटेक ने मनी लॉन्ड्रिंग जैसे गंभीर वित्तीय अनियमितताओं को अंजाम दिया है. कंपनी 7 दिसंबर 1995 को कंपनी एक्ट के तहत पंजीकृत हुई थी, और तब से अब तक कई प्रोजेक्ट्स में वित्तीय अनियमितताएं देखने को मिली हैं.
विशेष जांच टीम का गठन
सेक्टर-39 थाना प्रभारी के अनुसार, मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया है, जो सभी पहलुओं की गहन जांच करेगी. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद जो निष्कर्ष सामने आएंगे, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
खरीदारों में असमंजस और चिंता
सुपरटेक बिल्डर के खिलाफ इस धोखाधड़ी मामले को रियल एस्टेट क्षेत्र की एक बड़ी घटना के रूप में देखा जा रहा है. हजारों निवेशक और खरीदार अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं. मामले की जांच जारी है और सभी की निगाहें इसके परिणाम पर टिकी हुई हैं.
Tags: Greater Noida Authority, Local18, PropertyFIRST PUBLISHED : September 11, 2024, 13:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed