अग्निपथ के विरोध में भारत बंद का आह्वान पंजाब में बेअसर भारी पुलिस फोर्स के बीच जनजीवन सामान्य

Bharat bandh againt Agnipath: सेना में भर्ती की नई अग्निपथ योजना के विरोध में सोमवार के भारत बंद का आह्वान किया गया है. फिलहाल पंजाब के किसी भी जिले से युवाओं के आंदोलन की कोई सूचना नहीं है. सड़कों पर यातायात भी सुचारू है. सभी रेलवे स्टेशनों पर एहतियातन भारी पुलिस बल तैनात है.

अग्निपथ के विरोध में भारत बंद का आह्वान पंजाब में बेअसर भारी पुलिस फोर्स के बीच जनजीवन सामान्य
(एस. सिंह) चंडीगढ़: सेना में भर्ती की नई अग्निपथ योजना के विरोध में सोमवार के भारत बंद के आह्वान का पंजाब कोई असर देखने को नहीं मिला है. फिलहाल राज्य के किसी भी जिले में युवाओं के आंदोलन की कोई सूचना नहीं है. सुबह से ही सड़कों पर यातायात भी सुचारू रूप से चल रहा है. बीते दिनों प्रदर्शन का गवाह बने जालंधर और लुधियाना में भी स्थिति सामान्य है. राज्य के सभी रेलवे स्टेशनों पर एहतियात के तौर पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. हालांकि पहले से रद्द की गई ट्रेनों की आवाजाही बंद है, जिससे यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है. रेलवे स्टेशनों पर भारी पुलिस बल तैनात बीते दिन जालंधर में अग्निपथ योजना को लेकर बड़ा प्रदर्शन हुआ था, लेकिन सोमवार को शहर में आम दिनों की तरह जनजीवन सामान्य नजर आया. शहर के रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है और माहौल शांतिपूर्ण है. उधर लुधियाना रेलवे स्टेशन जहां बीते दिन कुछ नकाबपोश युवाओं ने तोड़फोड की थी, वहां भी भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. शहर में जनजीवन सामान्य है. पठानकोट रेलवे स्टेशन पर भी स्थिति सामान्य बनी हुई है. 48 घंटों के अंदर 19 ट्रेनें रद्द अग्निपथ योजना के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन के कारण  रेल यातायात सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. पिछले 48 घंटों के दौरान 19 ट्रेनों को रद्द किया जा चुका है. उत्तर प्रदेश और बिहार में समाप्त होने वाली या गुजरने वाली कई लंबी दूरी की ट्रेनों को उत्तर रेलवे अधिकारियों ने रद्द करने की घोषणा की है. इसके अलावा, पश्चिम बंगाल, यूपी और बिहार से चलने वाली कई अन्य ट्रेनों को भी या तो रद्द कर दिया गया है या फिर उन्हें शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया है. पूछताछ और टिकट-रिफंड काउंटरों पर काम कर रहे रेलवे अधिकारियों को भारी भीड़ से निपटने में मुश्किल हुई है. क्या कहते हैं रेलवे के अधिकारी? एडीजीपी रेलवे एमएफ फारूकी ने कहा है कि राज्य के रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं जिससे यात्रियों को कोई परेशानी न उठानी पड़े. बीते दिन हुई तोड़फोड़ को लेकर लुधियाना में छह लोगों को गिरफ्तार किया है. बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें छापेमारी कर रही हैं. रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. हिंसा के पीछे साजिशकर्ताओं की पहचान करने के लिए जांच की जा रही है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Agneepath, Agniveer, PunjabFIRST PUBLISHED : June 20, 2022, 10:55 IST