ये हैं देश के टॉप 10 लॉ कॉलेज जानें LLB की फीस और एडमिशन का तरीका

Top 10 Law College: एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 में देश के लॉ कॉलेजों की भी रैंकिंग जारी की गई है. इसमें नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी (NLSIU) नंबर-1 है. टॉप 10 लॉ कॉलेजों की लिस्ट में यूपी की बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी, लखनऊ भी शामिल है. आइए जानते हैं टॉप लॉ कॉलेजों में एडमिशन प्रोसेस और फीस.

ये हैं देश के टॉप 10 लॉ कॉलेज जानें LLB की फीस और एडमिशन का तरीका
Top 10 Law College: वकालत के पेशे में शुरुआत में काफी संघर्ष है. लेकिन वकालत एक बार चल गई तो इस प्रोफेशन में काफी पैसा और इज्जत दोनों है. भारत में कई यूनिवर्सिटी और कॉलेज तीन साल व पांच साल की एलएलबी कोर्स कराते हैं. एनआईआरएफ रैंकिंग 2014 में देश के लॉ कॉलेजों की भी रैंकिंग जारी की गई है. टॉप 10 में उत्तर प्रदेश की भी एक लॉ यूनिवर्सिटी शामिल है. आइए जानते हैं देश के टॉप लॉ कॉलेजों की फीस और एडमिशन प्रोसेस. Top 10 Law College: देश के टॉप 10 लॉ कॉलेज एनआईआरएफ रैंकिंग लॉ कॉलेज/यूनिवर्सिटी 1नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु2नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली3Nalsar यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ4वेस्ट बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ ज्यूडिशियल साइंसेज, कोलकाता5सिंबायोसिस लॉ स्कूल, पुणे6जामिया मिलिया इस्लामिया, दिल्ली7आईआईटी खड़गपुर8गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, गांधीनगर9शिक्षा ओ अनुसंधान, भुवनेश्वर10बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी, लखनऊ नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु (NLSIU) नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी देश की नंबर-1 यूनिवर्सिटी है. एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 में इसे पहली रैंक हासिल हुई है. तीन साल के एलएलबी कोर्स में एडमिशन ऑल इंडिया नेशनल एंट्रेंस टेस्ट (NLSAT-LLB) के स्कोर के माध्यम से होता है. जबकि पांच साल के एलएलबी में एडमिशन CLAT स्कोर के माध्यम से होता है. एलएलबी की फीस-पांच साल के एलएलबी कोर्स की फीस प्रति वर्ष 3,57,500/- रुपये और 3 साल के प्रोग्राम की फीस 3,93,500/- रुपये प्रति वर्ष है. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली ने एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 में दूसरा स्थान हासिल किया है. यह यूनिवर्सिटी एलएलबी में एडमिशन के लिए अपनी प्रवेश परीक्षा आयोजित करती है. जिसका नाम AILET यानी ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट है. एलएलबी की फीस- पांच साल के एलएलबी प्रोग्राम की ट्यूशन फीस प्रति वर्ष 1,47,000 रुपये है. इसके अलावा 10,000 रुपये एडमिशन फीस, 43,000 एकेडमिक फीस जैसी कई अन्य फीस भी देनी होती है. नालसर यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, हैदराबाद हैदराबाद में मौजूद इस प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी की ऑल इंडिया तीसरी रैंक है. इसमें पांच साल के एलएलबी प्रोग्राम में एडमिशन CLAT स्कोर से होता है. एलएलबी की फीस- यहां एलएलबी की फीस फर्स्ट ईयर में तीन लाख से ज्यादा है. वेस्ट बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ ज्यूडिशियल साइंसेज, कोलकाता (NUJS) पश्चिम बंगाल की इस लॉ यूनिवर्सिटी में पांच साल का एलएलबी कोर्स होता है. एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 में चौथी रैंक हासिल की है. पांच साल के एलएलबी प्रोग्राम में एडमिशन CLAT स्कोर से होता है. एलएलबी की फीस- नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ ज्यूडिशियल साइंसेज में एलएलबी की फीस प्रति सेमेस्टर 30 हजार रुपये है. सिंबायोसिस लॉ स्कूल, पुणे  एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 के अनुसार यह देश का पांचवें नंबर का टॉप लॉ कॉलेज है. इमसें तीन साल और पांच साल का एलएलबी कोर्स होता है. तीन साल के एलएलबी में एडमिशन के लिए सिंबायोसिस ऑल इंडिया एडमिशन टेस्ट (SLS) और पांच साल के लिए SLAT का आयोजन किया जाता है. एलएलबी की फीस- तीन साल के एलएलबी फर्स्ट ईयर की फीस प्रति वर्ष 3.2 लाख और पांच साल की 4.73 लाख रुपये है. जामिया मिलिया इस्लामिया जामिया मिलिया इस्लामिया देश की मशहूर यूनिवर्सिटी है. यहां पांच साल का एलएलबी कोर्स होता है. जामिया इसमें एडमिशन अपनी प्रवेश परीक्षा के माध्यम से लेता है. एलएलबी की फीस- जामिया में एलएलबी की फीस प्रति वर्ष करीब 52,000 हजार रुपये है. आईआईटी खड़गपुर आईआईटी खड़गपुर के लॉ कॉलेज का नाम राजीव गांधी स्कूल ऑफ इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी लॉ है. एलएलबी में एडमिशन ऑनलाइन एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर होता है. फीस- आईआईटी खड़गपुर में एलएलबी की फर्स्ट ईयर की फीस 80,000 रुपये है. गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी इस यूनिवर्सिटी के एलएलबी प्रोग्राम में एडमशिन CLAT UG स्कोर के माध्यम से होता है. एलएलबी फीस- इसकी एलएलबी की फीस 600,000 रुपये है. शिक्षा ओ अनुसंधान, भुवनेश्वर इसमें एडमिशन CLAT/LSAT के स्कोर के आधार पर होता है. एलएलबी फीस- पांच साल के एलएलबी प्रोग्राम की फीस प्रति वर्ष 75,000/- रुपये और तीन साल के एलएलबी की फीस 60,000/- रुपये प्रति सेमेस्टर है. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी, लखनऊ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी देश के टॉप 10 लॉ कॉलेज में से एक है. यहां पांच साल का एलएलबी होता है. एलएलबी फीस- बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी में पांच साल के एलएलबी कोर्स की फीस 60000 रुपये प्रति सेमेस्टर है. Tags: Education news, University educationFIRST PUBLISHED : August 14, 2024, 15:06 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed