नीति आयोग के नए CEO परमेश्वरन अय्यर ने गुजरात का किया दौरा मुख्यमंत्री के साथ की बैठक

NITI Aayog CEO Parameswaran Iyer, Gujrat news: अय्यर ने बैठक के दौरान सीएम डैशबोर्ड तथा जनसंवाद केन्द्र की गतिविधियों को प्रत्यक्ष रूप से देखा. मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पंकज जोशी तथा सचिव श्रीमती अवंतिका सिंह ने श्री अय्यर को सीएम डैशबोर्ड तथा जनसंवाद केन्द्र के कार्य एवं कार्यपद्धति की व्यापक जानकारी दी.

नीति आयोग के नए CEO परमेश्वरन अय्यर ने गुजरात का किया दौरा मुख्यमंत्री के साथ की बैठक
गांधीनगर: नीति आयोग के नए सीईओ परमेश्वरम अय्यर (NITI Aayog CEO Parameswaran Iyer) ने गुजरात का दौरा किया. उनका यह दौरा बुधवार को हुआ. गुजरात पहुंचने के बाद उन्होंने गांधीनगर में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ बैठक भी की. सीएम के साथ मुलाकात के दौरान उन्होंने कृषि, शिक्षा, हाउसिंग आदि विभागों में चल रही फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी ली. अय्यर ने बैठक के दौरान सीएम डैशबोर्ड तथा जनसंवाद केन्द्र की गतिविधियों को प्रत्यक्ष रूप से देखा. मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पंकज जोशी तथा सचिव श्रीमती अवंतिका सिंह ने श्री अय्यर को सीएम डैशबोर्ड तथा जनसंवाद केन्द्र के कार्य एवं कार्यपद्धति की व्यापक जानकारी दी. उल्लेखनीय है कि सीएम डैशबोर्ड द्वारा राज्य सरकार के विभिन्न विभागों की ओर से किए जाने वाले विकास कार्यों एवं जनहित कार्यक्रमों की लगभग 3 हज़ार इंडीकेटर्स के माध्यम से रीयल टाइम मॉनिटरिंग की जाती है. सीएम डैशबोर्ड की गतिविधि और विभागों के साथ इसके समन्वय के देखकर श्री अय्यर अत्यंत प्रभावित हुए. इतना ही नहीं, उन्होंने अलग-अलग योजनाओं के तहत लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थियों के फ़ीडबैक मैकनिज़्म “जनसंवाद केन्द्र” की कार्य पद्धति की भी प्रशंसा की. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Ahmedabad, Gujarat, Niti AayogFIRST PUBLISHED : July 30, 2022, 21:28 IST