वाराणसी से पकड़े ISIS सदस्य का चौंकाने वाला खुलासा देश विरोधी भड़काऊ मैग्जीन चलाने की मिली थी जिम्मेदारी

NIA News: एनआईए ने वाराणसी से आईएसआईएस के सदस्य बासित को गिरफ्तार किया था. इस आरोपी से अब चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. एनआईए को पता चला है कि आतंकी संगठन आईएसआईएस की मैग्जीन वॉइस ऑफ हिंद और वॉइस ऑफ खुरासान की जिम्मेदारी बासित को दी गई थी.

वाराणसी से पकड़े ISIS सदस्य का चौंकाने वाला खुलासा देश विरोधी भड़काऊ मैग्जीन चलाने की मिली थी जिम्मेदारी
नई दिल्ली. वाराणसी से गिरफ्तार आईएसआईएस के सदस्य बासित से एनआईए को चौंकाने वाले राज पता चले हैं. आतंकी संगठन आईएसआईएस की मैग्जीन वॉइस ऑफ हिंद और वॉइस ऑफ खुरासान की जिम्मेदारी बासित को दी गई थी. इसके बाद अब यह मैग्जीन एनआईए की रडार पर आ गई है. एनआईए को पता चला है कि आईएसआईएस के अफगानिस्तान में मौजूद कमांडर ने मैग्जीन तैयार करने का आदेश हिना बेग और उसके पति जहांजेब को दिया था. इन दोनों को एनआईए ने साल 2020 में गिरफ्तार किया था. बताया जा रहा है कि जब आईएसआईएस का मॉड्यूल खत्म कर दिया गया था, तब अफगानिस्तान में मौजूद आईएसआईएस के अमीर ने बासित को मैग्जीन की जिम्मेदारी दी थी. अफगानिस्तान में मौजूद बासित का हैंडलर टेलीग्राम के जरिये मैग्जीन का कंटेंट तय करता था. मैग्जीन के लिए अलग-अलग देशों से भड़काऊ आर्टिकल आते थे. मैग्जीन की कोर टीम भड़काऊ मुद्दों पर बासित के आदेश पर रिसर्च करती थी. एनआईए के हाथ वॉट्सएप ग्रुप की भी जानकारी लगी है. इसमें 30 से ज्यादा सदस्य हैं. इस ग्रुप से पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के सदस्य भी जुड़े हुए हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: ISIS, New Delhi newsFIRST PUBLISHED : October 20, 2022, 17:53 IST