बिगड़ रहा है मौसम 6 दिन 7 राज्यों में जमकर बारिश जानें दिल्ली में IMD अलर्ट

Cyclonic Circulation IMD Alert: एक बार फिर से मौसम बिगड़ रहा है. दिल्ली सहित 7 राज्यों में अगले 6 दिनों तक बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार इराक में बन रहे साइकिलोनिक सर्कुलेशन की वजह से पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ जमकर बारिश होगी. मौसम विभाग ने बताया कि आज से 14 मार्च तक बारिश के आसार है.

बिगड़ रहा है मौसम 6 दिन 7 राज्यों में जमकर बारिश जानें दिल्ली में IMD अलर्ट