NDA के ल‍िए यहां से खुशखबरी अर्से बाद फ‍िर बनाएगी सरकार

Andhra Pradesh Result Live: लोकसभा चुनाव नतीजों के बीच NDA को आंध्र प्रदेश से खुशखबरी मिली है. यहां टीडीपी और भाजपा मिलकर सरकार बनाने जा रहे हैं.

NDA के ल‍िए यहां से खुशखबरी अर्से बाद फ‍िर बनाएगी सरकार
लोकसभा चुनाव के रुझानों में NDA की सरकार तो बनती नजर आ रही है, लेकिन सीटें कम होने से करारा झटका लगा है. हालांकि, दक्ष‍िण से NDA के ल‍िए खुशखबरी है. आंध्र प्रदेश में उनकी सरकार बनने जा रही है. भाजपा ने यहां टीडीपी के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ा था, और इलेक्‍शन कमीशन की ओर से जारी आंकड़ों को देखें, तो यहां एनडीए ने वाईएसआरसीपी को करारी श‍िकस्‍त दी है. आंध्र प्रदेश की 175 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में टीडीपी 133 और भाजपा 7 सीटों पर जीत दर्ज करती नजर आ रही है. जबक‍ि सत्‍ताधारी जगन मोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआरसीपी 15 सीटों पर सिमटती हुई दिख रही है. चुनाव से पहले एक वक्‍त ऐसा लग रहा था क‍ि शायद जगन मोहन रेड्डी और भाजपा साथ आएंगे. क्‍योंक‍ि कई अहम मौकों पर वाईएसआरसीपी ने संसद में भाजपा का साथ दिया था. लेकिन चुनाव से कुछ दिन पहले टीडीडी के साथ बीजेपी का अलायंस हो गया. राज्य के 4.14 करोड़ मतदाताओं ने 13 मई को एक साथ विधानसभा और लोकसभा चुनाव में मतदान किया था. जगन के नेतृत्व वाली मौजूदा वाईएसआरसीपीऔर चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाली तेलुगु देशम पार्टी के नेतृत्व वाली बीजेपी-जेएसपी गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला था. यहां र‍िकॉर्ड 81.86 प्रतिशत मतदान हुआ था, जो 2019 के चुनावों से दो प्रतिशत अधिक है. FIRST PUBLISHED : June 4, 2024, 13:55 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed