मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम को लेकर आर्मी और पुलिस क्यों हुई आमने-सामने
मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम को लेकर आर्मी और पुलिस क्यों हुई आमने-सामने
Mainyan Samman Yojana: मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम को लेकर एक बार फिर संशय के बादल मंडरा रहे हैं. दरअसल नामकुम खोजाटोली मैदान में कार्यक्रम के लिए बनाए गेट को आर्मी जवानों ने किया ब्लॉक कर दिया जिसके बाद आर्मी और पुलिस जवानों के बीच काफी बहस हुई. काफी देर तक रांची एसडीएम, ग्रामीण एसपी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर सहित दूसरे पदाधिकारी आर्मी वालों के साथ वार्ता करते रहे.
हाइलाइट्स मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम पर पुलिस प्रशासन और आर्मी के जवान हुए आमने-सामने. नामकुम खोजाटोली मैदान में कार्यक्रम के लिए बनाए गेट को आर्मी जवानों ने किया ब्लॉक. आर्मी की तरफ से परमिशन नहीं मिलने के कारण कार्यक्रम स्थल को किया गया था ब्लॉक.
रांची. आगामी छह जनवरी को रांची के खोजाटोली मे आयोजित होनेवाले मईया सम्मान योजना कार्यक्रम पर फिर एक बार ग्रहण लग सकता है. कार्यक्रम को लेकर जिस आर्मी ग्राउंड का चयन किया गया है उस ग्राउंड को लेकर आर्मी की तरफ से अबतक परमिशन नहीं मिली है. जानकारी के अनुसार, जब आज (4 जनवरी) पुलिस और प्रशासन की टीम ब्रीफिंग के लिए मैदान पहुंची तो आर्मी के जवानों ने ट्रक लगाकर और सुरक्षाबलों को तैनात कर गेट को ही ब्लॉक कर दिया जिस कारण पुलिस अधिकारी, पदाधिकारी, कर्मी और जिला प्रशासन के लोग फंस गए. जिसके बाद मौके पर काफी वक्त तक आर्मी और पुलिस प्रशासन की टीम के बीच बकझक होती रही. इस दौरान काफी बहस के बाद आर्मी के जवानों ने ट्रक को हटाया. बता दें कि जिला प्रशसन की तरफ से आर्मी को अनुमति पत्र भेजा है, लेकिन अब तक उस पर किसी तरह का निर्णय नहीं हुआ है और कार्यक्रम को लेकर संशय बरकरार है.
बता दें कि मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम को लेकर रांची पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है. झारखंड सरकार राज्य की 56 लाख महिलाओं को छह जनवरी को उनके खातों में 2500 रुपये ट्रांसफर करने वाली है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन की वजह से पिछला कार्यक्रम, जो 28 दिसंबर को होने वाला था, रद्द कर दिया गया था. लेकिन, अब नए साल में रांची के नामकुम थाना क्षेत्र स्थित खोजाटोली मैदान पर इसके लिए एक भव्य कार्यक्रम की तैयारी की गई है. मंईयां सम्मान योजना के लिए लाखों की भीड़ रांची आने वाली है ऐसे में कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इन्तेजाम किए जा रहे हैं.
शनिवार को रांची डीसी एसएसपी सहित वरीय अधिकारियों ने नामकुम पहुंचकर सुरक्षा से लेकर ट्रैफिक मैनेजमेंट तक को लेकर निर्देश जारी किए. सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को लेकर पुलिस प्रशासन हर तरह की तैयारी को पूरा करने में जुट गया है. मुख्य कार्यक्रम रांची के नामकुम में होना है. ऐसे में नामकुम स्थित कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा को लेकर प्रशासन की टीम ने जायजा लिया.
इस संदर्भ में मंगलवार को रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री और सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने पुलिस अफसरों और कर्मियों को ब्रीफ भी किया. अनुमान है कि इस कार्यक्रम में पांच लाख के करीब भीड़ आएगी. इस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर सुरक्षा, भीड़ मैनेमेंट और ट्रैफिक मैनेजमेंट को लेकर मंथन किया गया. साथ ही कार्यक्रम में जिन अफसरों और कर्मियों की ड्यूटी लगी है उन्हें ब्रीफ भी किया.
Tags: CM Hemant Soren, Hemant soren government, Jharkhand news, Jharkhand Politics, Ranchi newsFIRST PUBLISHED : January 4, 2025, 14:28 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed