आप घर पहुंचने को होंगेतभी वो झपट्टा मारेगारांची में कोढ़ा गैंग की दस्तक

Ranchi Crime News: रांची में लगातार स्नैचिंग की वारदात सामने आ रही है जिस कारण लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. बाहरी गैंग की दस्तक ने जहां पुलिस की मुश्किलें बढ़ा दी हैं तो वहीं रांची शहर में दहशत का माहौल है. ऐसे में रांची पुलिस एक बार फिर इस तरह के अपराध और अपराधियों से निबटने के लिए विशेष रणनीति बनाने में जुटी है.

आप घर पहुंचने को होंगेतभी वो  झपट्टा मारेगारांची में कोढ़ा गैंग की दस्तक
हाइलाइट्स रांची में लगातार हो रही है स्नैचिंग की वारदात. कोढ़ा गैंग की दस्तक से अलर्ट हुई रांची पुलिस. रांची. झारखंड की राजधानी रांची में स्नैचिंग की वारदात में हाल के दिनों में इजाफा हुआ है. गत बुधवार को ही स्नैचिंग की तीन बड़ी वारदात हुई जिसमें एक पुरुष और दो महिलाओं को स्नैचरों ने निशाना बनाया. इसके साथ ही अगर हाल के दिनों की बात की जाए तो लगातार इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. पुलिस मान रही है कि ये वारदात कोढ़ा गैंग के गुर्गे कर रहे हैं. ऐसे में पुलिस एक बार फिर इस तरह के अपराध और अपराधियों से निबटने के लिए विशेष रणनीति बनाने में जुटी है. दरअसल, ज्यादातर घटनाओं में देखा गया है इस तरह की वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जा रहा है जब लोग घर के नजदीक पहुंच जाते हैं और थोड़ा खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं. ठीक उसी वक्त स्नैचर अपने नापाक मंसूबों को अंजाम दे देते हैं. रांची के हिंदपीढ़ी, चुटिया और डोरंडा इलाके में कुछ इसी तरह की तस्वीर देखने को मिली. मामले के सीसीटीवी फुटेज में भी इन स्नैचरो की तस्वीर कैद हुई लेकिन इसके बाद भी ये गिरोह फिलहाल यूं ही घूम रहा है. रांची पुलिस ने बनाई रणनीति वहीं, स्नैचिंग की बढ़ती वारदात पर रांची पुलिस भी गंभीर है और सभी थानेदारों को विशेष रूप से हिदायत दी गई है. साथ ही पीसीआर, टाइगर मोबाइल और पेट्रोलिंग पार्टी को भी विशेष रूप से इन घटनाओं पर त्वरित एक्शन लेने के निर्देश रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने दिया है. मामले पर एसएसपी का कहना है कि रांची में छिनतई की वारदात को अंजाम देने वाले करीब करीब सारे अपराधी फिलहाल सलाखों के पीछे है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से बाहरी गैंग की दस्तक रांची में हुई है. क्राइम कंट्रोल बड़ी चुनौती उन्होंने बताया कि इस गैंग के खिलाफ हुई जांच और कुछ इनपुट मिले हैं, जिसके आधार पर ये बातें सामने आईं हैं कि ये गैंग कोढ़ा गैंग सकता है. हालांकि, इनके खिलाफ कार्रवाई के लिए रांची पुलिस ने विशेष प्लान तैयार किया है और जल्द ही इनकी गिरफ्तारी होगी. बता दें कि लोकसभा चुनाव के कारण पुलिस बलों की कमी की वजह से अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. ऐसे में क्राइम कंट्रोल रांची पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है. लेकिन आइये हम आपको बताते हैं कि कोढ़ा गैंग है क्या और कैसे काम करता है. कटिहार से आता है कोढ़ा गैंग बिहार के कटिहार जिले का कोढ़ा गैंग इन दिनों रांची में सक्रिय है. रांची पुलिस को मिले इनपुट में इस बात के साक्ष्य मिले हैं. बता दें कि कोढ़ा गैंग बड़े ही शातिराना अंदाज में वारदात को अंजाम देता है लूट, छिनतई, चोरी की घटना को ये गैंग अंजाम देता है. पलक झपकते ही ये घटना को अंजाम दे फरार हो जाता है. बैंक से रुपए लेकर निकलने वाले ग्राहकों की रेकी करता है और फिर मौका पाते ही उनसे छिनतई करता है. कोई रेकी करता तो कोई वारदात कोढ़ा गैंग में कई मेंबर होते हैं. इसमें हर सदस्य की अलग अलग जिम्मेवारी होती है. किसी का काम रेकी करना होता है तो किसी का काम वारदात को अंजाम देना तो कोई बाइक चलाने में मास्टर होता है. ये उस वक्त घटना को अंजाम देते हैं जब व्यक्ति खुद को रिलैक्स और सुरक्षित महसूस करता है. चोरी के लिए दुकान के शटर काटने में भी इस गैंग की महारत है. ये गैंग कभी कभी पैसे या कुछ जेवर गिराकर भी लोगों को दिग्भ्रमित कर चोरी की वारदात को अंजाम देता है. Tags: Jharkhand news, Ranchi news, Ranchi PoliceFIRST PUBLISHED : May 31, 2024, 10:51 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed