KVS में बच्चे को एडमिशन मिला या नहीं आज आएगा लॉटरी रिजल्ट ऐसे करें चेक
KVS में बच्चे को एडमिशन मिला या नहीं आज आएगा लॉटरी रिजल्ट ऐसे करें चेक
KVS Admission 2024 Class 1: केंद्रीय विद्यालय क्लास 1 में बच्चों का एडमिशन करवाने के इच्छुक अभिभावकों के लिए बड़ी खबर है. केंद्रीय विद्यालय संगठन आज यानी 29 अप्रैल, 2024 को क्लास 1 एडमिशन सेकंड लिस्ट जारी करने के लिए तैयार है. केवीएस लॉटरी लिस्ट 2024 ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर चेक कर सकते हैं.
नई दिल्ली (KVS Admission 2024 Class 1). केंद्रीय विद्यालय संगठन में एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है. केवीएस क्लास 1 एडमिशन फॉर्म 15 अप्रैल, 2024 को जारी कर दिए गए थे. फिर कई पैमानों और केवीएस एडमिशन प्रायोरिटी लिस्ट को ध्यान में रखते हुए पहली लॉटरी लिस्ट 22 अप्रैल, 2024 को जारी की गई थी. आज, 29 अप्रैल 2024 को केवीएस क्लास 1 में एडमिशन की सेकंड लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर रिलीज की जाएगी.
जो अभिभावक अपने बच्चों का दाखिला केंद्रीय विद्यालय में करवाना चाहते हैं, वह केवीएस की वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर डिटेल्स चेक कर सकते हैं. जिन बच्चों का नाम केवीएस की पहली एडमिशन लिस्ट में नहीं था, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है. ऐसे अभिभावक आज केवीएस एडमिशन सेकंड लिस्ट 2024 में अपने बच्चे का नाम चेक कर सकते हैं. केवीएस एडमिशन लिस्ट 2024 में नाम होने पर जल्द से जल्द जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ केंद्रीय विद्यालय में रिपोर्ट करने की सलाह दी जाती है.
यह भी पढ़ें: केंद्रीय विद्यालय में दाखिले के लिए दूसरी मेरिट कैसे चेक करें?
KVS Admission List 2024: केवीएस एडमिशन लिस्ट किस क्लास के लिए जारी की जाएगी?
केंद्रीय विद्यालय क्लास 1 एडमिशन लिस्ट जारी करेगा. केंद्रीय विद्यालय की सभी ब्रांचेस में फिलहाल सिर्फ क्लास 1 के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू की गई है. क्लास 2 से 9वीं व 11वीं में दाखिले की जानकारी आपको केंद्रीय विद्यालय की नजदीकी ब्रांच से मिलेगी. दरअसल, क्लास 1 के अलावा अन्य सभी क्लासेस में एडमिशन सिर्फ तभी मिलता है, जब वहां कोई सीट खाली हो. किसी स्टूडेंट के स्कूल छोड़ने पर ही आपके बच्चे को वहां दाखिला मिल सकेगा.
KVS Admission List: केवीएस एडमिशन लिस्ट 2024 कैसे चेक करें?
केवीएस एडमिशन सूची जारी होने के बाद आप नीचे लिखे स्टेप्स के जरिए अपने बच्चे का नाम चेक कर सकते हैं. अगर केवीएस लॉटरी रिजल्ट में आपके बच्चे का नाम न हो तो भी परेशान होने की जरूरत नहीं है. अभी केवीएस में एडमिशन की तीसरी सूची भी जारी की जाएगी.
स्टेप 1- केवीएस एडमिशन लिस्ट 2024 चेक करने के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन की ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2- केवीएस वेबसाइट के होमपेज पर एडमिशन सेक्शन पर क्लिक करें.
स्टेप 3- वहां शैक्षणिक वर्ष 2024-2025 सेलेक्ट करें.
स्टेप 4- नोटिफिकेशन बार में शैक्षणिक वर्ष 2024-25 की लिस्ट दिख जाएगी.
स्टेप 5- उस पर क्लिक करते ही एडमिशन सिलेक्शन लिस्ट पीडीएफ स्क्रीन के फॉर्मेट में स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा.
स्टेप 6- इस पीडीएफ को डाउनलोड कर लें. लिस्ट में अपने बच्चे का नाम चेक करें.
स्टेप 7- अगर इस सूची में बच्चे का नाम शामिल है तो उसे केंद्रीय विद्यालय संगठन में एडमिशन मिल सकता है. आपने जिस भी केंद्रीय विद्यालय का चयन किया था, वहां जाकर आगे की फॉर्मेलिटी पूरी कर लें.
ये भी पढ़ें:
हिमाचल प्रदेश बोर्ड रिजल्ट पर लाइव अपडेट, किसी भी वक्त जारी हो सकता है परिणाम
शुरू हुई बिहार बोर्ड परीक्षा, बिना जूते-मोजे के मिलेगी एंट्री, जानें सभी नियम
.
Tags: Admission Guidelines, School AdmissionFIRST PUBLISHED : April 29, 2024, 10:05 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed