Ranchi News: ट्रैफिक चालान जमा नहीं करनेवाले हो जाएं सावधान गाड़ी हो जाएगी सीज
Ranchi News: ट्रैफिक चालान जमा नहीं करनेवाले हो जाएं सावधान गाड़ी हो जाएगी सीज
Ranchi News: रांची में ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने और उसके बाद भी ट्रैफिक चलान (फाइन) जमा न करनेवाले सावधान हो जाएं. अगर आप भी इस कटेगरी में आते है तो आपके वाहन को रांची की ट्रैफिक पुलिस सीज कर सकती है.
हाइलाइट्स ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई करेगी रांची यातायात पुलिस. ट्रैफिक चालान नहीं भरने वाली गाड़ियों का डेटा तैयार कर रही रांची ट्रेफिक पुलिस.
रांची. झारखंड की राजधानी रांची में ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों की अनदेखी की तस्वीर बदस्तूर देखने को मिलती है और यही वजह है कि रांची में प्रतिदिन करीब ढाई लाख का ट्रैफिक चलान जेनरेट होता है. बावजूद नियमों के प्रति लोगों की लापरवाही खत्म होने का नाम नहीं ले रही. वहीं, कई ऐसे लोग भी हैं जो ट्रैफिक नियमों की अवहेलना तो करते ही हैं, वहीं अगर इसे लेकर कोई ट्रैफिक चलान भी उन तक पहुंचता है उसे भी दरकिनार कर देते हैं और ट्रैफिक चलान जमा नहीं करते. ट्रैफिक पुलिस ऐसे वाहनों का डेटा तैयार कर रही है जिसके बाद इनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.
बता दें कि ऐसे ट्रैफिक चलान की संख्या अब तक के डेटा के अनुसार 30 हजार से ऊपर है. फिलहाल डेटा को अपडेट किया जा रहा है. वहीं, रांची के ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली का कहना है शुरुआत में ऐसे लोगों को आइडेंटिफाई कर रिमाइंडर भेजा जा रहा है वो भी सॉफ्ट और हार्ड कॉपी में. अगर इसके बाद भी ट्रैफिक चलान जमा नहीं किया गया तो ऐसे वाहनों का रजिस्ट्रेशन कैंसिल किया जाएगा जिस कारण ऐसे वाहन सड़कों पर नहीं चल पाएंगे.
ट्रैफिक एसपी ने बताया कि इस कार्रवाई के बाद भी बाद अगर ये वाहन सड़क पर नजर आए तो इन्हें सीज भी किया जाएगा. बहरहाल, रांची ट्रैफिक पुलिस नियमों की अवहेलना करने और उसके बाद ट्रैफिक चलान जमा न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. ऐसे में वाहन चालक सावधान हो जाएं.
Tags: Jharkhand news, Ranchi Police, Traffic PoliceFIRST PUBLISHED : December 8, 2024, 13:41 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed