1 किचन मसाला 5 बीमारियों की औषधि गुनगुने पानी से सेवन करने से होंगे कई लाभ!
1 किचन मसाला 5 बीमारियों की औषधि गुनगुने पानी से सेवन करने से होंगे कई लाभ!
Benefits Of Cumin Water: आयुर्वेद में घर की रसोई को औषधियों का भंडार माना गया है. क्योंकि, किचन में रखे मसाले स्वाद तो बढ़ाते ही हैं साथ ही सेहत का भी ख्याल रखते हैं. जीरा ऐसे ही मसालों में से एक है. जी हां, जीरा को जहां सब्जी या अन्य फूड्स में तड़का लगाने के लिए उपयोग किया जाता है, वहीं इसे गर्म पानी के साथ पीना बहुत लाभकारी होता है. इसका उबला हुआ पानी सुबह खाली पेट पीने से सेहत को कई लाभ होते हैं. आइए जानते हैं जीरा पानी पीने से सेहत को होने वाले फायदों के बारे में.