मुगल शासक का फरमान- गंगा स्नान का खर्च उठाएगी रियासत न लिया जाए कोई टैक्स!
मुगल सम्राट शाह आलम द्वितीय का 1773 का फरमान प्रयागराज में तीर्थयात्रियों को धार्मिक स्वतंत्रता और सुविधाएं देने का आदेश देता है. यह फरमान तेलंगाना स्टेट आर्काइव्स में सुरक्षित है. इस फरमान के सामने आने के बाद मुगलों के बारे में कई चीजें जानने का मौका मिलेगा.
