झारखंडः एलिवेटेड रोड से रांची को मिलेगी ट्रैफिक जाम से निजात एनएच-75 के भी दिन बहुरेंगे

ये सड़क 2.96 करोड़ की लागत से बन रही है और इसकी कुल लंबाई 3.57 किलोमीटर है. वही इस एलिवेटेड रोड के लिए 115 पाइलिंग की जानी है और अबतक 3 पायलिंग कर दी गई है. यहां जाम से लोग परेशान रहते थे, लेकिन अब निजात मिलेगी.

झारखंडः एलिवेटेड रोड से रांची को मिलेगी ट्रैफिक जाम से निजात एनएच-75 के भी दिन बहुरेंगे
हाइलाइट्सये सड़क 2.96 करोड़ की लागत से बन रही है और इसकी कुल लंबाई 3.57 किलोमीटर है. एलिवेटेड रोड के लिए 115 पाइलिंग की जानी है और अबतक 3 पायलिंग कर दी गई है. यहां जाम से लोग परेशान रहते थे, लेकिन अब निजात मिलेगी. रांची. झारखंड की राजधानी रांची में एनएचआई की ओर से एलिवेटेड रोड बनाया जा रहा है. इससे रांची की ट्रैफिक व्यवस्था स्मूथ होगी. साथ ही एनएच पर सफर करने वालों को राहत मिलेगी. दरअसल, रांची शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है. सीमित संसाधन के कारण ट्रैफिक पुलिस भी परेशान है. इसे लेकर अब राजधानी रांची में भी फ्लाईओवर और एलिवेटेड रोड बनने जा रहा है. हालांकि, लोगों को फौरी राहत तो नही मिलेगी, लेकिन इतना जरूर है कि आने वाले वर्षों में लोगो को राहत रहेगी. एक तरफ जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य सरकार की तरफ से बन रहे कांटाटोली फ्लाईओवर के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया तो वही दूसरी तरफ एनएच 75 पर केंद्र सरकार के सहयोग से एलिवेटेड रोड का बनाया जा रहा है. एलिवेटेड रोड पर लाइटिंग को लेकर विशेष व्यवस्था की जा रही है. साथ ही नालियों का भी निर्माण किया जा रहा है. एलिवेटेड रोड पर बिजली की तारों को भी अंडर ग्राउंड करने का काम किया जाएगा. वहीं, एलिवेटेड रोड पर सोहराय पेंटिंग की कला देखने को भी मिलेगी. यह जानकारी रांची सांसद संजय सेठ ने दी. एलिवेटेड रोड के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए एनएचआई के प्रोजेक्ट मैनेजर विजय कुमार ने बताया कि साढ़े 3 किलोमीटर का ये रोड लोगों को जाम से काफी राहत देगा. 30 महीनों में इस कार्य को पूरा किया जाएगा. हर दिन लगता है जाम बता दें कि रातु रोड के इलाके की सड़क से प्रतिदिन 2 लाख से ज्यादा वाहनों का आवागमन होता है. ऐसे में वर्षों से इसे लेकर मांग की जा रही थी, जो अब पूरी होती हुई नजर आ रही है. ये सड़क 2.96 करोड़ की लागत से बन रही है और इसकी कुल लंबाई 3.57 किलोमीटर है. वही इस एलिवेटेड रोड के लिए 115 पाइलिंग की जानी है और अबतक 3 पायलिंग कर दी गई है. यहां जाम से लोग परेशान रहते थे, लेकिन अब निजात मिलेगी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Chhattisgarh High court, Jharkhand Congress, Ranchi PoliceFIRST PUBLISHED : November 02, 2022, 08:17 IST