अन्नपूर्णा देवी पहुंची पीएम आवास मोदी कैबिनेट में फिर से हो सकती हैं शामिल
अन्नपूर्णा देवी पहुंची पीएम आवास मोदी कैबिनेट में फिर से हो सकती हैं शामिल
Jharkhand Ministers In Modi Cabinet: आज शाम 7:15 बजे राष्ट्रपति भवन में नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. नरेंद्र मोदी के साथ अन्य सांसद भी मंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण से पहले ही नई सरकार के मंत्रिमंडल का भी गठन होना है. इस बीच सुबह से ही एनडीए के संभावित मंत्रियों के नामों को लेकर चर्चा तेज. साथ ही साथ नेताओं को मंत्रिमंडल के लिए फोन आना शुरू हो गए हैं. साथ ही साथ कई नेता को पीएम आवास बुलाया जा रहा है. इस बीच कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी भी पीएम आवास पहुंची है.
रांची/नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. है. आज शाम 7:15 बजे राष्ट्रपति भवन में नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. नरेंद्र मोदी के साथ अन्य सांसद भी मंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण से पहले ही नई सरकार के मंत्रिमंडल का भी गठन होना है. इस बीच सुबह से ही एनडीए के संभावित मंत्रियों के नामों को लेकर चर्चा तेज. साथ ही साथ नेताओं को मंत्रिमंडल के लिए फोन आना शुरू हो गए हैं. साथ ही साथ कई नेता को पीएम आवास बुलाया जा रहा है. इस बीच कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी भी पीएम आवास पहुंची है.
ऐसा माना जा रहा है कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी को भी कैबिनेट में जगह मिल सकती है.अन्नापूर्णा देवी यादव समुदाय से आती हैं और झारखंड से महिला प्रतिनिधित्व को आगे करते हुए उन्हें मोदी कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है. निशिकांत दुबे लगातार झारखंड में बीजेपी के अहम मुद्दों को उठाते हुए काम करते हैं, जबकि सदन में भी निशिकांत दुबे खुलकर बातों को रखते हैं. ऐसे में उन्हें भी मोदी कैबिनेट में जगह मिल सकती है. दूसरी ओर जमशेदपुर से तीसरी बार चुनाव जीतने वाले विद्युत वरण महतो को मंत्री बनाए जाने की खबर मिल रही है. लगातार दूसरी बार कोडरमा से जीता लोकसभा चुनाव
कोडरमा लोकसभा सीट से बीजेपी की अन्नपूर्णा देवी ने 376240 मतों के अंतर से जीत हासिल की थी. लोकसभा चुनाव में बड़े अंतर से लगातार दूसरी जीत दर्ज करने के बाद उन्होंने कोडरमा की जनता के प्रति आभार जताया और कहा कि लगातार दो बार सेवा का मौका देने के लिए धन्यवाद. वहीं लोकसभा चुनाव 2019 में कोडरमा सीट पर भारतीय जनता पार्टी की अन्नपूर्णा देवी यादव ने जीत हासिल की थी. उन्होंने जेवीएम के बाबूलाल मरांडी को 4,55,600 वोटों से हराया था. अन्नपूर्णा देवी को जहां 7,53,016 वोट मिले वहीं बाबूलाल मरांडी को 2,97,416 वोट मिले. वहीं, 68,207 वोट पाकर सीपीआई (एमएल) के राज कुमार यादव तीसरे स्थान पर रहे थे. तृणमूल कांग्रेस की कंचन कुमारी 14,119 वोट पाकर चौथे स्थान पर रही थीं.
Jharkhand Minister List: मोदी कैबिनेट में झारखंड से कौन-कौन बनेंगे मंत्री? देखें संभावित नामों की लिस्ट पहले भी कई जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं अन्नपूर्णा देवी
अन्नपूर्णा का राजनीतिक सफरअपने पति की मौत के बाद राजनीति में आने वाली अन्नपूर्णा देवी ने गृहिणी से विधायक, मंत्री, सांसद और केंद्रीय मंत्री तक का सफर तय किया है. कोडरमा विधानसभा और लोकसभा दोनों का प्रतिनिधित्व कर चुकीं हैं. बिहार सरकार में मंत्री रहीं. झारखंड सरकार में मंत्री रहीं और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में भी मंत्री बनीं. अन्नपूर्णा देवी यादव ने 2019 का लोकसभा चुनाव झारखंड की कोडरमा सीट से लड़ा और जीत दर्ज की. 2019 से पहले वह लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता पार्टी में थीं. इसके बाद वह भाजपा में शामिल हो गई. अन्नपूर्णा देवी ने 1998 में अपने पति एकीकृत बिहार के मंत्री रहे रमेश प्रसाद यादव की मौत के बाद राजनीति में प्रवेश किया था. 1998 में उन्होंने पहली बार विधानसभा का उपचुनाव लड़ा. इसके बाद उन्होंने 2000, 2005 और 2009 में विधानसभा का चुनाव जीता. उनके पति रमेश प्रसाद यादव वर्ष 1990 से 98 तक कोडरमा के विधायक रहे थे.
Tags: Jharkhand news, New Modi Cabinet, Ranchi newsFIRST PUBLISHED : June 9, 2024, 12:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed