झारखंड में अब इन दो गैंग ने डाली काली निगाह कोयला कारोबारियों में दहशत
Jharkhand Crime News: झारखंड में कोयला,माफिया और पैसा का कॉकटेल झारखंड की फिजा में घुल चुका है और इस कारण कोयला कारोबारी डर के साये में हैं. वहीं, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के लिए आज भी आपराधिक गिरोह बड़ी चुनौती बने हुए हैं. हाल के दिनों में कोयला व्यवसायियों के लिए दो आपराधिक गिरोह परेशानी का सबब बने हुए हैं, जो आए दिन रंगदारी के मैसेज भेज कोयला कारोबारियों को धमकी दे रहे हैं.
