हेमंत सोरेन की कुर्सी गई तो इन 3 में से कोई बन सकता है झारखंड का अगला सीएम

Hemant soren News: अगर इलेक्शन कमीशन का फैसला सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ गया तो ऐसी स्थिति में उनके विकल्प के रूप में किसे चुना जा सकता है, इसको लेकर पार्टी और UPA प्लेटफार्म पर अनौपचारिक रूप से तीन नामों पर चर्चा हुई है. उसमें सबसे पहला नाम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन का है. दूसरे और तीसरे नंबर पर जोबा मांझी और चम्पई सोरेन हैं.

हेमंत सोरेन की कुर्सी गई तो इन 3 में से कोई बन सकता है झारखंड का अगला सीएम
रांची. लाभ के पद के मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर चुनाव आयोग ने अपनी राय गुरुवार को राजभवन भेज दी. अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता रद्द करने की अनुशंसा चुनाव आयोग ने की है, लेकिन इसकी अधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं की गई है. इस बीच राज्य में अगले 48 घंटे में राजनीतिक उथल-पुथल होने का अंदाजा लगाया जा रहा है. चुनाव आयोग के फैसले का असर राज्य सरकार पर पड़ना तय माना जा रहा है. सत्ताधारी UPA सभी विकल्पों पर विचार कर उस आधार पर स्ट्रेटजी बना रहा है.  UPA खेमे में हेमंत सोरेन के साथ और हेमंत के सीएम नहीं रहने की स्थितियों को लेकर तैयारी की जा रही है. सदस्यता गई तो आगे क्या? अगर हेमंत सोरेन की सदस्यता रद्द होती है तो उन्हें इस्तीफा देकर फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेनी होगी. इसके बाद 6 महीने के अंदर उन्हें दोबारा विधानसभा चुनाव जीतना होगा. अगर चुनाव लड़ने के लिए उन्हें अयोग्य घोषित किया जाता है तो उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना होगा. ऐसे में वे परिवार या पार्टी में से किसी को कमान सौंप सकते हैं. हेमंत का विकल्प कौन? चुनाव आयोग के फैसले से अगर सीएम सोरेन की राजनीतिक सेहत पर कोई असर नहीं पड़ा तो सत्तापक्ष कम्फर्टेबल मोड में रहेगा. दूसरी तरफ झामुमो इस बात को लेकर बेचैन है कि अगर कमीशन का फैसला सोरेन के खिलाफ गया तो ऐसी स्थिति में उनके विकल्प के रूप में किसे चुना जा सकता है. हालांकि, इसको लेकर पार्टी और UPA प्लेटफार्म पर अनौपचारिक रूप से तीन नामों की चर्चा हुई है. उसमें सबसे पहला नाम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन का है. दूसरे और तीसरे नंबर पर जोबा मांझी और चम्पई सोरेन हैं. दोनों सोरेन परिवार के काफी करीबी और विश्वस्त हैं. कांग्रेस ने भी इन नामों पर अभी तक नहीं किसी तरह की आपत्ति नहीं जताई है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: CM Hemant Soren, Jharkhand PoliticsFIRST PUBLISHED : August 26, 2022, 16:00 IST