ED Red: प्रेम प्रकाश के यहां से बरामद एके-47 मामले में दो सिपाही तत्काल प्रभाव से निलंबित

AK-47: पुलिस जांच के बाद ये स्पष्ट हो गया कि ये हथियार पुलिस के ही हैं और इन्हें रांची पुलिस लाइन से ही दो आरक्षियों (सिपाहियों) के नाम जारी किया गया था. लेकिन सवाल तब भी उठता है कि आखिर ये हथियार यहां कैसे पहुंचे. इस बाबत दोनों सिपाहियों से पूछताछ की गई और मामले में उन आरक्षियों की लापरवाही सामने आई. जिसके बाद दोनों को निलंबित कर दिया गया.

ED Red: प्रेम प्रकाश के यहां से बरामद एके-47 मामले में दो सिपाही तत्काल प्रभाव से निलंबित
हाइलाइट्सबारिश की वजह से दोनों सिपाहियों ने हथियार और कारतूस प्रेम प्रकाश के कार्यालय में रख दिए थे. दोनों सिपाहियों ने अपने हथियार वहां के अलमीरा में लॉक कर उसकी चाबी अपने पास रख ली थी. सुबह जब वे प्रेम प्रकाश के हरमू स्थित कार्यालय पहुंचे तो पाया कि वहां ED की रेड चल रही है. रांची. रांची जिला पुलिस के उन दो सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया, जिनके नाम पर वे एके-47 रायफल जारी किए गए थे, जिन्हें प्रेम प्रकाश के हरमू स्थित कार्यालय में ED ने छापेमारी के दौरान बरामद किया. प्रेम प्रकाश के हरमू स्थित कार्यालय में मिले 2 AK 47 से अचानक हड़कंप मच गया कि आखिर ये हथियार यहां क्यों हैं? आखिर क्या वजह है कि AK 47 को प्रेम प्रकाश ने अपने इस कार्यालय में रखा था. लेकिन जल्द ही यह बात सामने आई कि ये हथियार रेगुलर हैं और इनका इस्तेमाल पुलिस द्वारा किया जाता है. जिसके बाद मामले की जांच के लिए रांची के अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार को ED ने बुलाया, ताकि हथियार की जांच हो सके. पुलिस जांच के बाद ये स्पष्ट हो गया कि ये हथियार पुलिस के ही हैं और इन्हें रांची पुलिस लाइन से ही दो आरक्षियों (सिपाहियों) के नाम जारी किया गया था. लेकिन सवाल तब भी उठता है कि आखिर ये हथियार यहां कैसे पहुंचे. इस बाबत दोनों सिपाहियों से पूछताछ की गई और मामले में उन आरक्षियों की लापरवाही सामने आई. जिसके बाद दोनों को निलंबित कर दिया गया. सिपाहियों से पूछताछ में यह बात सामने आई कि 23 अगस्त को दोनों सिपाही अपनी ड्यूटी कर लौट रहे थे. इस दौरान बारिश होने लगी तो दोनों सिपाहियों ने अपने हथियार और कारतूस प्रेम प्रकाश के हरमू स्थित कार्यालय में रख दिए और फिर अलमीरा लॉक कर उसकी चाबी अपने पास रख ली. फिर अपने घर चले गए. आज सुबह जब वे प्रेम प्रकाश के हरमू स्थित कार्यालय पहुंचे तो पाया कि वहां ED की रेड चल रही है. इस कारण दोनों सिपाही अपने हथियार नहीं ले पाए और वहां से लौट गए. इस मामले में यह बात सामने आई कि दोनों सिपाहियों का प्रेम प्रकाश से पुराना परिचय था और इस वजह से ही ये वहां गए हुए थे. लेकिन मामले में इनकी घोर लापरवाही को देखते हुए उन्हें तत्काल निलंबित कर दिया गया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Jharkhand news, Ranchi newsFIRST PUBLISHED : August 24, 2022, 20:55 IST