Bengali Rasgulla: देहरादून में लीजिए बंगाल के रसगुल्लों का स्वाद बंगाली स्वीट्स शॉप है ठिकाना

Bengali Sweets Shop Dehradun: देहरादून के राजपुर रोड स्थित बंगाली स्वीट्स शॉप का रसगुल्ला अपने लाजवाब स्‍वाद की वजह से चर्चा में है. इसके अलावा यहां की रसमलाई और चॉकलेट बर्फी भी जबरदस्‍त है. बंगाली स्वीट्स शॉप पर दूर दूर से लोग आते हैं.

Bengali Rasgulla: देहरादून में लीजिए बंगाल के रसगुल्लों का स्वाद बंगाली स्वीट्स शॉप है ठिकाना
रिपोर्ट-हिना आजमी देहरादून. त्योहार हो या कोई भी खुशी का मौका हो, भारतीय संस्कृति में इन अवसरों पर मुंह मीठा करना हमारी रवायत बन चुकी है. भारत के सभी राज्यों की कोई न कोई ऐसी मिठाई जरूर है, जिसकी वजह से उस राज्य की पहचान जुड़ी हुई है. पश्चिम बंगाल के रसगुल्ले देशभर में मशहूर हैं. अगर आप उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में हैं और बंगाल के रसगुल्लों का स्वाद लेना चाहते हैं, तो बंगाली स्वीट्स शॉप (Bengali Sweets Shop Dehradun) आपके के लिए बेहतर जगह है. देहरादून के राजपुर रोड स्थित बंगाली स्वीट्स शॉप पर आपको बंगाल के स्वाद से भरे रसगुल्ले और बेहतरीन क्वालिटी की मिठाइयां खाने के लिए मिलेंगी. रसगुल्ले के साथ-साथ सबसे ज्यादा लोग रसमलाई खाने आते हैं. ग्राहक अर्जुन ने बताया कि वह करीब 2002 से बंगाली स्वीट्स की मिठाई खा रहे हैं. उन्हें यहां की रसमलाई और चॉकलेट बर्फी बहुत पसंद है. वहीं, ग्राहक सुमित चौधरी बताते हैं कि वह यहां अक्सर बरसात में टिक्की खाने आते हैं. जबकि बंगाली स्वीट्स के रसमलाई और रसगुल्ले भी उन्हें बहुत पसंद हैं. ऐसे हुई बंगाली स्वीट्स की शुरुआत दुकान संचालक सुरेंद्र दत्त गोदियाल बताते हैं कि उनके चाचा ललित प्रसाद बडोनी ने 1930 के दशक में मसूरी में सबसे पहले बंगाली स्वीट्स शॉप की नींव रखी थी. वहां लोगों को मिठाई की क्वालिटी पसंद आई. देहरादून से भी लोग वहां आते थे, तो ऐसे में उन्होंने देहरादून में भी दो दुकानों की शुरुआत की. इसकी रहती है सबसे ज्‍यादा डिमांड बता दें कि बंगाली स्वीट्स शॉप पर रसगुल्ले, बाल मिठाई, रसमलाई, चॉकलेट बर्फी, काजू कतली और घेवर समेत अन्य मिठाइयों की डिमांड ज्यादा रहती है. कैसे पहुंचे बंगाली स्वीट्स शॉप? देहरादून में राजपुर रोड पर घंटाघर के पास बंगाली स्वीट्स शॉप स्थित है. यहां जाना बहुत आसान है क्योंकि यह शहर के बीचोंबीच स्थित है. इस दुकान तक आप बस, विक्रम ऑटो या फिर स्वयं के वाहन से आसानी से पहुंच सकते हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Dehradun news, Street FoodFIRST PUBLISHED : August 25, 2022, 09:26 IST