पुलिस से घिर गया बाबा गैंग का वॉन्टेड गैंगस्टर तो खुद को मार दी गोली मौत

Haryana Gangster: दरअसल, गांव कलियाणा निवासी बदमाश संजय उर्फ भेड़िया बाबा गैंग का सदस्य था और उसने कई वारदात को अंजाम दिया था. दादरी के क्रशर व माइनिंग क्षेत्र में बाबा गैंग ने काफी आतंक मचाते हुए क्रशर यूनियन प्रधान सोमबीर घसोला से 10 करोड़ की रंगदारी भी मांगी थी.

पुलिस से घिर गया बाबा गैंग का वॉन्टेड गैंगस्टर तो खुद को मार दी गोली मौत
चरखी दादरी. हरियाणा के चरखी दादरी क्षेत्र के बाबा गैंग सदस्य संजय उर्फ भेड़िया ने राजस्थान के सिंघाना (झुंझनू) के गांव खानपुर के समीप हरियाणा पुलिस की स्पेशल टीम से घिरता देख खुद को गोली मार ली. वारदात से पहले बदमाश ने पुलिस के समक्ष दो हवाई फायर भी किए थे. पुलिस घायल बदमाश को पास के सिंघाना अस्पताल में लेकर पहुंची, जहां उसे मृत घोषित कर दिया. बदमाश की मौत होने के बाद उसके गांव कलियाणा से परिजन शव को लेने राजस्थान रवाना हो गए हैं. बदमाश पर दादरी क्षेत्र दर्जनभर मामले दर्ज हैं और वह 5 हजार का इनामी बदमाश था. दरअसल, गांव कलियाणा निवासी बदमाश संजय उर्फ भेड़िया बाबा गैंग का सदस्य था और उसने कई वारदात को अंजाम दिया था. दादरी के क्रशर व माइनिंग क्षेत्र में बाबा गैंग ने काफी आतंक मचाते हुए क्रशर यूनियन प्रधान सोमबीर घसोला से 10 करोड़ की रंगदारी भी मांगी थी. गैंग सदस्यों ने फिरौती नहीं देने पर प्रधान के कार्यालय और क्रशरों पर भी कई बार फायरिंग की. बदमाश संजय भेड़िया के पिता लखी राम की मौत हो चुकी है और उसकी मां सुशीला देवी मजदूरी करती हैं. संजय की मौत के बाद परिजनों से हुई फोन पर बातचीत के दौरान पता चला कि संजय भेड़िया करीब पांच माह से घर नहीं आया है. संजय के दो भाई सोनू और नवीन पढ़ाई कर रहे हैं और बहन की शादी हो चुकी है. परिजनों के अनुसार संजय अपराधिक प्रवृति का था, इसलिए उसे घर से बेदखल किया जा चुका है. बताया जा रहा है कि बहादुरगढ़ एसआईटी की कार्रवाई के दौरान पुलिस से घिरता देख बदमाश संजय ने दो हवाई और तीसरी गोली खुद को मारी थी. सिंघाना अस्पताल के चिकित्सक डा. धर्मेंद्र सैनी ने बताया कि बदमाश संजय भेड़िया के सिर में गोली लगने से मौत हुई है. हरियाणा पुलिस की स्पेशल सेल उसे मृत अवस्था में अस्पताल लेकर पहुंची है. बदमाश की मौत के बाद चरखी दादरी पुलिस द्वारा भी आगामी कार्रवाई की जा रही है. Tags: Bishnoi and Bambiha gangs, Gangster, Gangsters in Punjab, Haryana news live, Haryana News Today, Haryana policeFIRST PUBLISHED : May 15, 2024, 07:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed