झारखंड चुनाव: आजसू की बढ़ गई डिमांड लिस्ट क्या आसानी से स्वीकार लेगी BJP

Jharkhan Politics : आजसू नेता और झारखंड के पूर्व डिप्टी सीएम सुदेश महतो ने गृहमंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात के बाद ऐलान करते हुए कहा कि आजसू और बीजेपी मिलकर आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. जल्द ही झारखंड में सीट बंटवारे पर एनडीए की अंतिम घोषणा होगी. क्या बीजेपी आजसू की मांग स्वीकार करेगी.

झारखंड चुनाव: आजसू की बढ़ गई डिमांड लिस्ट क्या आसानी से स्वीकार लेगी BJP
नई दिल्ली. ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (AJSU) और बीजेपी मिलकर आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. दोनों दलों के बीच इसको लेकर सहमति बन गई है. आजसू नेता और झारखंड के पूर्व डिप्टी सीएम सुदेश महतो ने गृहमंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात के बाद दिल्ली में इसका ऐलान किया. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी और आजसू ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था. आजसू ने 50 से अधिक सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए थे. बीजेपी और आजसू दोनों ही दलों को गठबंधन टूटने का नुकसान उठाना पड़ा था. बीजेपी को सत्ता गंवानी पड़ी थी. हालांकि हाल ही संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में दोनों दलों फिर साथ आ गए थे. गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद असम सीएम हिमंता बिस्वसर्मा से भी आजसू प्रमुख मिलेंगे. इसके बाद जल्द ही झारखंड में सीट बंटवारे पर एनडीए की अंतिम घोषणा होगी. झारखंड विधानसभा चुनाव में एनडीए सहयोगी दल आजसू ने इस बार पिछले चुनाव के मुकाबले ज्यादा सीटों पर लड़ने की दावेदारी पेश की है. सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के दौरान झारखंड में एनडीए सहयोगी दल आजसू ने राज्य में 81 में से 14 सीटों की मांग की जहां पर वह खुद चुनाव लड़ना चाहती है. इन सीटों में जामताड़ा सिल्ली मांडू प्रमुख हैं. पिछले चुनाव में 10 सीटों पर आजसू चुनाव लड़ी थी. Tags: Jharkhand news, Ranchi newsFIRST PUBLISHED : August 26, 2024, 20:25 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed