POK में ट्रेनिंग 300 आतंकियों को मरवाया कश्मीरी बॉन्ड की स्टोरी बेहद खास
Jammu Kashmir News: कश्मीर के जेम्स बॉन्ड मुश्ताक अहमद भट बंदक रखने की चाहत में घाटी में आतंकवाद के रास्ते पर निकल गए. कुछ ही समय बाद उन्हें समझ आ गया कि वो दो धारी तलवार पर खड़े हैं. बाद में वो सेना के एजेंट बन गए और 300 से ज्यादा आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा. सेना में वो कैप्टन के तौर पर रिटायर्ड हुए.
