रोड पर खड़ा था टेंट वाला बाइक से आ धमके 2 पुलिस वाले युवक से बोले- 1 लाख दो
शादियों का सीजन चल रहा है. इसके लिए डेकोरेशन की डिमांड भी बढ़ गई है. एक युवक काम की तलाश में सड़क से गुजर रहा था. तभी बाइक से दो पुलिस वाले आए, आईडी कार्ड दिखाया और बाइक पर बैठा कर साथ लेते गए. सूनसान जगह पर ले जाकर उससे कहा- तेरे खिलाफ बड़ा पुलिस केस दर्ज करना पड़ेगा, तू जिंदगी भर जेल में सड़ेगी, तुझे जमानत भी नहीं मिलेगी.
