भारत का खया नमक मगर इसी के खिलाफ उगलती है जहर कौन हैं डॉ जूर्का बतूल
Dr Zarka Batool: भारत में जन्मी ब्रिटिश नागरिक डॉ जूर्का बतूल (Dr Zarka Batool) को डिटेन कर लिया गया है. उनपर भारत के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगा है. उनसे पूछताछ की जा रही है. उनके भारत आने के मकसद के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. अनुमान ये भी जताया जा रहा है कि उनको भारत की धरती पर ददम रखने से पहले लंदन डिपोर्ट कर दिया जाएगा.
