गुमला डबल मर्डर केस के आरोपी ने बताई हत्या की वजह कहा- वह उन्हें नहीं मारता तो वे उसे मार देते

Gumla Double Murder Case: वारदात वाले दिन वह नशे में धुत था. बावजूद वह दोबारा शराब पीने की तैयारी में था. तभी मिलियानी और रिचर्ड ने उसे ज्यादा शराब पीने से रोका. इस बात से सत्येंद्र आक्रोशित हो उठा. इसके बाद ही उसने हत्या करने की योजना बनाई. सत्येंद्र के बयान के मुताबिक, कुछ दिन पहले भी खाने को लेकर उसका इस परिवार से विवाद हुआ था.

गुमला डबल मर्डर केस के आरोपी ने बताई हत्या की वजह कहा- वह उन्हें नहीं मारता तो वे उसे मार देते
हाइलाइट्सगिरफ्तार हुआ आरोपी सत्येंद्र लकड़ा 1 साल से इस पर घर में रहकर खेती-बारी में हाथ बंटाता था. सत्येंद्र के बयान के मुताबिक, कुछ दिन पहले खाने को लेकर उसका इस परिवार से विवाद हुआ था. वारदात वाली रात वह दोबारा शराब पीने की तैयारी में था. तभी इस दंपति ने उसे शराब पीने से रोका. इन बातों से क्षुब्ध होकर उसने दंपति की हत्या के लिए टांगी का जुगाड़ किया और कमरे में छुपा लिया. रिपोर्ट : रूपेश कुमार भगत गुमला. रायडीह थाना क्षेत्र के जामडोली में हुए दोहरे हत्याकांड के आरोपी ने सत्येंद्र लकड़ा ने कहा कि अगर मैं दंपति को नहीं मारता तो वे लोग मुझे मार देते. बता दें कि सोमवार देर रात सत्येंद्र लकड़ा ने एक ही परिवार के 4 लोगों पर टांगी से हमला कर दिया था. इस हमले में मिलयानी मिंज और उनके पति रिचर्ड मिंज की मौत हो गई, जबकि दोनों बच्चों का इलाज चल रहा है. गिरफ्तार हुआ आरोपी सत्येंद्र लकड़ा बीते 1 साल से इस पर घर में रहकर खेती-बारी में हाथ बंटाया करता था. उसने पुलिस को बताया कि वारदात वाले दिन वह नशे में धुत था. बावजूद वह दोबारा शराब पीने की तैयारी में था. तभी मिलियानी और रिचर्ड ने उसे ज्यादा शराब पीने से रोका. इस बात से सत्येंद्र आक्रोशित हो उठा. इसके बाद ही उसने हत्या करने की योजना बनाई. सत्येंद्र के बयान के मुताबिक, कुछ दिन पहले भी खाने को लेकर उसका इस परिवार से विवाद हुआ था. इन सब बातों से क्षुब्ध होकर उसने इस दंपति की हत्या के लिए एक टांगी का जुगाड़ किया और उसे अपने कमरे में छुपा कर रख लिया. सोमवार देर रात जब यह दंपति और उसके बच्चे खाना खाकर अपने-अपने कमरे में सोने चले गए, तभी उसने उनके कमरे में घुसकर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस हमले में पति-पत्नी की मौत हो गई, जबकि उनके बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. आरोपी सत्येंद्र लकड़ा ने कहा कि वह दंपति को नहीं मारता तो वे मुझे मार देते. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, एसडीपीओ विकास लंगूरी ने बताया कि पुलिस को रायडीह थाना क्षेत्र के मसगांव जामटोली में दंपति हत्या की जानकारी मिली थी. जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची. उसने मामले की छानबीन करते हुए आरोपी सत्येंद्र लकड़ा को गिरफ्तार कर लिया. उसने पूछताछ पर अपना जुर्म कबूल किया है और बताया कि खाने पीने को लेकर परिवार के साथ आरोपी युवक का झगड़ा हुआ था. उस झगड़े के बाद युवक को अंदेशा था कि यह परिवार आरोपी की जान ले लेगा. इसी सनक में उसने टांगी से ताबड़तोड़ हमला कर पति-पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. मारे गए दंपति के बच्चों का इलाज चल रहा है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Crime News, Gumla news, Jharkhand newsFIRST PUBLISHED : September 07, 2022, 17:36 IST