गिरिडीह: लापता बच्चे का शव कुएं से मिला दादा ने छोटी बहू पर लगाया हत्या का आरोप

Minor Boy dead Body: बच्चे के दादा बैरागी गोस्वामी ने अपनी छोटी बहू सावित्री देवी पर बच्चे की हत्या का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया है, जिसमें कहा गया है कि सावित्री ने ही बच्चे को कुएं में धकेल कर मार दिया.

गिरिडीह: लापता बच्चे का शव कुएं से मिला दादा ने छोटी बहू पर लगाया हत्या का आरोप
एजाज अहमद गिरिडीह. गिरिडीह जिले के बिरनी थाना क्षेत्र के पडरमणीया पंचायत निवासी रंजीत गोस्वामी के लापता 5 वर्षीय पुत्र नरेश गोस्वामी का शव गांव के ही कुआं में मिला. बच्चा शनिवार से लापता था. घटना की सूचना मिलते ही बिरनी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकाला. बच्चे के दादा बैरागी गोस्वामी ने अपनी छोटी बहू सावित्री देवी पर बच्चे की हत्या का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया है, जिसमें कहा गया है कि सावित्री ने ही बच्चे को कुएं में धकेल कर मार दिया. आरोप लगाया कि सावित्री नरेश गोस्वामी और अपने 2 पुत्र सत्यम व सार्थक को लेकर शनिवार सुबह करीब 9:30 बजे खेत की तरफ गई है. कुछ देर में वह अपने दोनों पुत्रों को लेकर घर आ गई, लेकिन नरेश नहीं लौटा. उसकी बेटी धनेश्वरी ससुराल से रविवार को मायके आई तो उसने नरेश के बारे में पूछा तो उसका कुछ पता नहीं चला. इसके बाद पूरे गांव में खोजबीन की जाने लगी. दादा ने रविवार को बिरनी थाना ने बच्चे के गायब होने की सूचना दी थी. वहीं आज किसी ग्रामीण ने देखा कि गांव के ही एक कुआं में बच्चे की लाश तैर रही है. जब जाकर देखा तो लाश नरेश की थी. दादा ने आरोप लगाया कि छोटी बहू सावित्री देवी एवं उसके पिता सुरेंद्र गोस्वामी, बच्चु गोस्वामी, दुलारी देवी पति सुरेंद्र गोस्वामी ग्राम बंडासिंघा जिला हजारीबाग ने पोते की हत्या कुएं में धकेल कर की है, ताकि मेरी पूरी संपत्ति को हड़प सके. महिला को गिरफ्तार किया बिरनी पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी सावित्री देवी को गिरफ्तार कर लिया है. एसडीएम कुंदन कुमार ने कहा कि मामला अपराध से जुड़ा है. क्योंकि, पीड़ित परिवार अति गरीब है, लेकिन इसमें किसी तरह की सरकारी सहायता का कोई प्रावधान नहीं है. पडरमणिया के मुखिया प्रतिनिधि बबलू मंडल ने पीड़ित परिवार को मौके पर ₹2500 नगद और 1 क्विंटल चावल सहायता की. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Bihar Jharkhand News, Brutal Murder, Government of JharkhandFIRST PUBLISHED : November 08, 2022, 12:33 IST