श्रावणी मेला हुआ स्मार्ट: कांवरियों के लिए रिस्ट बैंड AI कैमरे और टेंट सिटी
Shravani Mela 2025 : श्रावणी मेला में कांवरियों को प्रयागराज के महाकुंभ जैसी सुविधाएं मिलेंगी. सुरक्षा से लेकर ठहरने तक, हर इंतजाम हाईटेक और सुलभ बनाया गया है. AI चैट बॉक्स, कैमरे, और बच्चों-बुजुर्गों के लिए खास रिस्ट बैंड की व्यवस्था की गई है. 2000 बेड की टेंट सिटी का निर्माण किया गया है.
