वासेपुर गैंगस्टर फहीम खान अब जेल से बाहर आएंगे 16 साल बाद होगी जेल से रिहाई
Wasseypur Gangster Fahim Khan News : धनबाद के वासेपुर क्षेत्र का कुख्यात गैंगस्टर फहीम खान 16 वर्षों के बाद जेल से बाहर आने वाला है. झारखंड हाई कोर्ट ने उसकी रिहाई के आदेश दिए हैं, जिससे उसके परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. 75 साल के फहीम खान की रिहाई के आदेश से इलाके में अलग तरह की चर्चा है.