Rajasthan: मानसून की विदाई का काउंटडाउन हुआ शुरू इस बार औसत से 34 फीसदी ज्यादा बरसे बादल
Rajasthan: मानसून की विदाई का काउंटडाउन हुआ शुरू इस बार औसत से 34 फीसदी ज्यादा बरसे बादल
Monsoon farewell countdown start in Rajasthan: राजस्थान में इस बार जमकर बरसा मानसून अब विदाई की बेला में आ गया है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक राजस्थान में इस बार सामान्य से 34 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है. बरसों बाद ऐसा हुआ है कि मानसून प्रदेश पर जबर्दस्त तरीके से मेहरबान रहा हैं. पढ़ें पूरी रिपोर्ट राजस्थान में इस मानसून में कहां कितनी बारिश हुई.
हाइलाइट्सराजस्थान के श्रीगंगानगर और जैसलमेर में औसत से 102 फीसदी ज्यादा बारिश हुईअलवर, भरतपुर, करौली और झुंझुनं जिले ऐसे रहे जो अपने औसत स्तर को भी नहीं छू पाए
जयपुर. राजस्थान से मानसून की विदाई का काउंटडाउन (Monsoon farewell countdown) शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में पश्चिमी राजस्थान से मानसून की विदाई के लिए अनुकूल परिस्थितियां बताई है. हालांकि पूर्वी राजस्थान में अभी अगले कुछ दिन बारिश (Rain) का दौर जारी रहने की संभावना है. बरसों बाद राजस्थान में इस बार मानसून काफी मेहरबान रहा है. इस बार राजस्थान के 33 में से 29 जिलों में औसत से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. रिकॉर्ड तोड़ बारिश के बावजूद प्रदेश के चार जिले ऐसे हैं जहां सामान्य से कम बारिश हुई है.
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान में अब मौसम शुष्क रहेगा. अगले 30 घंटों के बाद बीकानेर और जोधपुर संभाग के अधिकतर भागों से मानसून के विड्रोल होने के लिए अनुकूल परिस्थितियां बन गई हैं. अगले चार-पांच दिन तक पूर्वी राजस्थान में छिटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. उन्होंने बताया कि इस दौरान भरतपुर और कोटा संभाग के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है.
श्रीगंगानगर और जैसलमेर में औसत से 102 फीसदी ज्यादा बारिश
मौसम विभाग के अनुसार इस बार मानसून ने लगभग पूरे प्रदेश के तरबतर कर दिया है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार इस बार में प्रदेश में सामान्य से 34 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है. पश्चिमी राजस्थान के श्रीगंगानगर और जैसलमेर में तो औसत से 102 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है. राजस्थान में बरसों बाद हुई इतनी बारिश के बावजूद चार जिलों में वह अपने औसत स्तर को भी नहीं छू पाई.
बाड़मेर और बीकानेर में औसत से 80-80 फीसदी ज्यादा बारिश
मौसम विभाग के अनुसार इनमें अलवर, भरतपुर, झुंझुनूं और करौली जिले शामिल हैं. अलवर में औसत से 12 फीसदी, भरतपुर में 21, झुंझुनूं में 12 और करौली में 11 फीसदी औसत से कम बारिश दर्ज की गई है. दूसरी तरफ पश्चिमी राजस्थान में बाड़मेर और बीकानेर जिले में औसत से 80-80 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. इनके अलावा जोधपुर में 60 में फीसदी, जालोर और कोटा में 54-54, झालावाड़ में 47, अजमेर में 24, बांसवाड़ा में 15 और बारां में 20 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है.
उदयपुर में औसत से 48 फीसदी ज्यादा बारिश हुई
वहीं प्रदेश के प्रतापगढ़ में 25 फीसदी, भीलवाड़ा में 10, बूंदी में 38, चित्तौड़गढ़ में 8, दौसा में 21, डूंगरपुर में 21, जयपुर में 14, राजसमंद में 13, सवाईमाधोपुर में 6, सीकर में 14, सिरोही में 25, टोंक में 36, उदयपुर में 48, चूरू में 42, हनुमानगढ़ में 25, नागौर में 39, पाली में 6 फीसदी और धौलपुर में 1 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है. कुल मिलाकर राजस्थान में इस बार मानसून की जमकर मेहरबानी रही.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Jaipur news, Monsoon Update, Rajasthan news, Weather ReportFIRST PUBLISHED : September 20, 2022, 06:56 IST