JEE में दो सहेलियों को मिला 99399950 पर्सेंटाइल स्कोर अब इस काम पर है फोकस
सिमराह मीर और सदाफ मुश्ताक ने जेईई मेन में क्रमशः 99.39 और 99.50 पर्सेंटाइल स्कोर किया। कश्मीर की प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद, उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण ने उन्हें सफलता दिलाई।
