3 महीने के बच्चे के दिल में 12mm का छेद हर रोज जिंदगी की जंग सांस लेने में भी मुश्किल
3 महीने के बच्चे के दिल में 12mm का छेद हर रोज जिंदगी की जंग सांस लेने में भी मुश्किल
Jharkhand News: मासूम का नाम विश्वजीत है, जो महज 3 महीने का है. बच्चे के दिल में बारह एमएम का छेद है और दो जगहों पर नस भी दबा हुआ है. तीन महीने के मासूम के बारे में तो यही कहा जा सकता है कि इसकी जिंदगी शुरू भी नहीं हुई और अपनी जिंदगी के लिये जंग लड़नी पड़ रही है. इस घातक बीमारी के कारण मासूम विश्वजीत सही से सो भी नहीं पाता है और न सही से सांस ही ले पाता है.
रिपोर्ट- संजय गुप्ता
धनबाद. कहते हैं बच्चे भगवान का रूप होते हैं. यही कारण है कि जब घर में कोई नया मेहमान जन्म लेता है तो हमारी खुशियां दुगनी हो जाती हैं और हम झूम उठते हैं. लेकिन, बलियापुर प्रखंड के कुसमाटांड़ स्थित पांडे टोला के एक परिवार की खुशियों को ग्रहण लग गया है. तीन महीने के इस नन्हें बच्चे के दिल में छेद है और मासूम रोज जिंदगी से जंग लड़ रहा. इसके परिजन इलाज करवा पाने में असमर्थ हैं और इसे बचाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं.
मासूम का नाम विश्वजीत पांडे है, जो महज 3 महीने का है. बच्चे के दिल में बारह एमएम का छेद है और दो जगहों पर नस भी दबा हुआ है. तीन महीने के मासूम के बारे में तो यही कहा जा सकता है कि इसकी जिंदगी शुरू भी नहीं हुई और अपनी जिंदगी के लिये जंग लड़नी पड़ रही है. इस घातक बीमारी के कारण मासूम विश्वजीत सही से सो भी नहीं पाता है और न सही से सांस ही ले पाता है.
परिजनों ने विश्वजीत का धनबाद से छत्तीसगढ़ तक इलाज करवाया है. दुर्गापुर मिशन में भी इसकी जांच करवाई है. जिसमें डॉक्टरों ने अविलंब ऑपरेशन की बात कही है. इसमें खर्च लगभग दस लाख रुपए आयेंगे मगर परिवार असमर्थ है. पिता तरुण पांडे अपने मासूम के लिये सरकार के साथ हर किसी से मदद की आस लगाए हुए हैं.
मासूम विश्वजीत के अन्य परिजनों ने कहा कि पिता के दोस्त यारों की मदद से जो पैसे इकट्ठे हुए वो सारे जांच करवाने में और कुछ दवाइयां में ही खर्च हो गई हैं. मासूम विश्वजीत की समस्याएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. आसपास के लोग भी अब उनकी जान बचाने को लेकर संबंधित विभाग और जनप्रतिनिधि से गुहार लगा रहे हैं.
मासूम विश्वजीत के पिता किसी रहनुमा का इंतजार कर रहे हैं और यहां के जनप्रतिनिधि से गुहार लगा रहे हैं कि कोई आगे आए और मासूम विश्वजीत की जिंदगी को बचा ले ताकि जिंदगी की जंग लड़ रहे इस मासूम विश्वजीत को एक नई जिंदगी मिल सके.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Dhanbad news, Jharkhand newsFIRST PUBLISHED : June 28, 2022, 17:55 IST