नक्सलियों के खिलाफ पुलिस एक्शन दो नक्सली ढेर AK 47 और 2 इंसास बरामद
नक्सलियों के खिलाफ पुलिस एक्शन दो नक्सली ढेर AK 47 और 2 इंसास बरामद
Bokaro News:बोकारो में पुलिस से मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर कर दिये गए हैं. पुलिस की यह कार्रवाई बोकारो के नवाडीह थाना क्षेत्र स्थित जंगल में की गई. इस एक्शन के बाद महिला और पुरुष नक्सली का डेड बॉडी बरामद किया गया है. साथ ही एक AK 47 और दो इंसास रायफल भी मिला.