जानलेवा सिस्टम! जांच के लिए लाइन में लगे मरीज की तड़प-तड़प कर मौत बोकारो का मामला

Jharkhand News: बोकारो के सरकारी अस्पताल में जांच के लिए लाइन में लगे एक मरीज की मौत तड़प-तड़प कर हो गई. इस दौरान मृतक की पत्नी सहायता के लिए दौड़ लगाती रही, लेकिन मरीज को बचाया नहीं जा सका. झारखंड का यह मामला हमारे सिस्टम की असुविधापूर्ण व्यवस्था का एक और उदाहरण है.

जानलेवा सिस्टम! जांच के लिए लाइन में लगे मरीज की तड़प-तड़प कर मौत बोकारो का मामला
हाइलाइट्सरात भर नर्स के पास दवा के लिए दौड़ती रही मरीज की पत्नी, लेकिन मदद नहीं मिली.गंभीर मरीज को भी जांच के लिए लाइन में लगा दिया गया, लाइन में ही उसकी मौत हो गई. रिपोर्ट- मृत्युंजय कुमार बोकारो. राज्य सरकार द्वारा गरीब जनता का सरकारी अस्पतालों में समुचित इलाज का दावा खोखला साबित हो रहा है. सिस्टम में फैली अव्यवस्थाओं के बीच आए दिन कोई न कोई ऐसी खबर सामने आती है जो हमें झकझोर देती हैं. इसी तरह का एक मामला झारखंड के बोकारो सदर अस्पताल में सामने आया है. सोमवार को जांच और इलाज के अभाव के कारण बोकारो सदर अस्पताल में एक मरीज की तड़प-तड़प का मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक दुग्धा बस्ती का रहने वाला 39 वर्षीय सनोज कुमार सिंह था. मृतक के भाई अजय सिंह ने बताया कि वह अपने भाई को रविवार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया था. सोमवार को डॉक्टर की सलाह पर जांच करवाने गया. लेकिन, जांच के लिए उसे काफी देर तक लाइन में लगना पड़ा. इसी क्रम में मरीज वहीं बेहोश हो गया और तड़पने लगा. भाई और पत्नी अनु देवी ने उसे इमरजेंसी में ले गए, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद वेंडिलेटर आदि लगाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई. मृतक की पत्नी ने बताया कि 24 घंटे के बाद अस्पताल में जांच की जा रही थी. 24 घंटे में कोई इलाज नहीं किया गया. रात भर नर्स के पास दवा के लिए दौड़ती रही, लेकिन मदद नहीं मिली. दूसरी ओर अस्पताल के डॉक्टर शफीक अलग दावा करते हैं. उन्होंने बताया कि मरीज कल से ही भर्ती था. इलाज हो रहा था. एक्सरे व अन्य जांच के लिए बोला गया था. मरीज जांच के लिए ही गया था, जहां वह बेहोश हो गया, उसके बाद उसकी मौत हो गई. हालांकि, डॉक्टर ने भी माना कि मरीज की जांच में समय लगा, लेकिन उन्होंने कहा कि इलाज में कोई लापरवाही नहीं बरती गई. उन्होंने अस्पताल आने वाले मरीजों से अपील की कि जांच के दौरान गंभीर मरीज की सहायता करनी चाहिए. वहीं, मरीज की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bokaro news, Jharkhand news, Jharkhand News LiveFIRST PUBLISHED : September 13, 2022, 13:52 IST