जो कहेंगे वहीं करूंगा! क्या कोई खिलौना हूं बगावत के मूड में दिखे छगन भुजबल
जो कहेंगे वहीं करूंगा! क्या कोई खिलौना हूं बगावत के मूड में दिखे छगन भुजबल
Chhagan Bhujbal News: एनसीपी नेता छगन भुजबल ने कैबिनेट विस्तार से बाहर रखे जाने के बाद पार्टी अध्यक्ष अजित पवार पर सीधा हमला किया है. भुजबल ने साफ कहा कि क्या मैं कोई खिलौना हूं?
मुंबई. अजित पवार गुट के एनसीपी नेता छगन भुजबल ने मंगलवार को पार्टी अध्यक्ष पर नए मंत्रिपरिषद से बाहर रखे जाने को लेकर सीधा हमला किया. भुजबल ने कहा कि लोकसभा सीट की उनकी मांग को खारिज करने के बाद पार्टी ने उन्हें राज्यसभा सीट की पेशकश की. ‘क्या मैं खिलौना हूं?’ एक दिन पहले उनके ‘जहां नहीं चैना, वहां नहीं रहना’ वाले बयान पर अटकलों के बीच भुजबल ने दावा किया कि महाराष्ट्र के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस उन्हें कैबिनेट में शामिल किए जाने के पक्ष में थे.
छगन भुजबल ने कहा कि उन्हें मंत्री न बनाए जाने से वो निराशा नहीं हैं. लेकिन उनके साथ किए गए व्यवहार से वे अपमानित महसूस कर रहे हैं. नासिक में पत्रकारों से बात करते हुए अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भुजबल ने खुलासा किया कि मई में लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए उनसे पूछा गया था. लेकिन उनकी उम्मीदवारी की पुष्टि कभी नहीं हुई. येओला विधानसभा सीट जीतने के कुछ समय बाद ही उन्हें राज्यसभा पद के लिए प्रस्ताव मिला. छगन भुजबल ने कहा कि ‘मैंने नासिक से लोकसभा चुनाव लड़ने का सुझाव स्वीकार कर लिया. जब मैं इस साल की शुरुआत में राज्यसभा में जाना चाहता था, तो मुझे विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए कहा गया. मुझे आठ दिन पहले राज्यसभा सीट की पेशकश की गई थी, जिसे मैंने अस्वीकार कर दिया.
उन्होंने पूछा कि ‘उन्होंने तब मेरी बात नहीं सुनी, अब वे राज्यसभा सीट दे रहे हैं. क्या मैं आपके हाथों का खिलौना हूं?’ उन्होंने सवाल किया कि ‘क्या आपको लगता है कि जब भी आप मुझसे कहेंगे मैं खड़ा हो जाऊंगा, जब भी आप मुझसे कहेंगे मैं बैठ जाऊंगा और चुनाव लड़ूंगा. अगर मैं इस्तीफा दे दूंगा तो मेरे निर्वाचन क्षेत्र के लोग क्या महसूस करेंगे?’ गौरतलब है कि रविवार को नागपुर में फडणवीस ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया, जिसमें 39 नए सदस्य शामिल किए गए. इनमें 19 भाजपा से, 11 शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना से और 9 अजीत पवार की एनसीपी से हैं. भुजबल उन 10 मंत्रियों में शामिल थे जिन्हें नई मंत्रिपरिषद से हटा दिया गया, जिसमें 16 नई नियुक्तियां शामिल थीं.
अमित शाह ने गिनाए कांग्रेस के वो 4 ‘कारनामे’, जिसने संविधान को किया तार-तार, क्या आप जानते हैं इसके बारे में?
पूर्व खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल ने अपनी असंतुष्टि जाहिर करते हुए राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में भाग नहीं लिया और नासिक जिले के अपने येओला निर्वाचन क्षेत्र में लौट आए. उन्होंने खुलासा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने उनसे नासिक से लोकसभा चुनाव लड़ने का अनुरोध किया था. महीने भर की तैयारियों और व्यापक समर्थन के बावजूद, अंतिम समय में उनकी उम्मीदवारी वापस ले ली गई.
Tags: Ajit Pawar, Ajit Pawar news, NCP chiefFIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 21:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed