नवाब मलिक: जिसे बीजेपी ने बताया था दाऊद का दोस्त उसे NCP ने थमा दिया टिकट

Nawab Malik News: नवाब मलिक मुंबई के कद्दवर नेता माने जाते हैं. महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार में मंत्री रहे नवाब मलिक इस वक्त जमानत पर रिहा हैं. नवाब मलिक को दाऊद इब्राहिम का समर्थक बताकर बीजेपी ने हमेशा उनकी उम्मीदवारी का विरोध किया है.

नवाब मलिक: जिसे बीजेपी ने बताया था दाऊद का दोस्त उसे NCP ने थमा दिया टिकट
मुंबई. महाराष्ट्र की राजनीति में मानखुर्द-शिवाजी नगर हॉट सीट बन चुकी है क्योंकि यहां से अजित पवार ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के खिलाफ जाकर मुंबई के कद्दावर नेता माने जाने वाले नवाब मलिक को पार्टी का टिकट दे दिया है. मंगलवार को नामांकन के आखिरी दिन नवाब मलिक को अजित पवार गुट वाले एनसीपी की तरफ से एबी फॉर्म सौंपा गया. बीजेपी हमेशा से ही नवाब मलिक का विरोध करती आई है. भाजपा की मुंबई इकाई के अध्यक्ष आशीष शेलार ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि उनकी पार्टी 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए एनसीपी के नेता नवाब मलिक की उम्मीदवारी के खिलाफ है. उन्होंने ने एक न्यूज चैनल से कहा था, “हम अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़े किसी व्यक्ति को टिकट देना स्वीकार नहीं करेंगे.” उन्होंने साफ शब्दों में कहा था कि पार्टी मलिक का समर्थन नहीं करेगी और अपना अलग रुख रखेगी. ऐसे में अब जबकि नवाब मलिक ने मानखुर्द-शिवाजी नगर सीट से एनसीपी (अजित पवार) पार्टी की तरफ से पर्चा भर दिया है, तो बीजेपी के साथ गठबंधन पार्टी की कड़वाहट बढ़ सकती है. नवाब मलिक महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. मलिक को 2022 में एनआईए द्वारा दाऊद, छोटा शकील और टाइगर मेमन सहित उसके अन्य सहयोगियों के खिलाफ दर्ज मामले में गिरफ्तार किया गया था. मलिक को इसी साल जुलाई में मेडिकल आधार पर जमानत दी गई थी. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के विभाजन के बाद सहयोगी भाजपा की आपत्तियों के बावजूद उपमुख्यमंत्री अजित पवार की अगुवाई वाले गुट ने विधायक मलिक को अपने पाले में कर लिया. अजित पवार का दामन थामने के बाद नवाब मलिक सबके निशाने पर आ गए थे. उनकी काफी आलोचना भी हुई थी. इस बीच, नामांकन दाखिल करने के बाद नवाब मलिक ने एएनआई से कहा, “आज, मैंने मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा क्षेत्र से एनसीपी उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया. मैंने एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में भी फॉर्म दाखिल किया था, लेकिन पार्टी ने एबी फॉर्म भेजा है और हमने इसे दोपहर 2.55 में जमा कर दिया है और अब मैं एनसीपी का आधिकारिक उम्मीदवार हूं. मैं अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे का बहुत आभारी हूं. है… बड़ी संख्या में मतदाता निश्चित रूप से मेरा समर्थन करेंगे…मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार हम मानखुर्द शिवाजी नगर निर्वाचन क्षेत्र जीतेंगे.” मुंबई दक्षिण-मध्य संसदीय क्षेत्र के अणुशक्ति नगर से मौजूदा विधायक नवाब मलिक के पहले से ही मानखुर्द-शिवाजी नगर से चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रही थी क्योंकि अणुशक्ति नगर से उनकी बेटी सना मलिक भी एनसीपी से चुनाव लड़ रही हैं. Tags: Ajit Pawar, BJP, Devendra Fadnavis, Maharashtra election 2024FIRST PUBLISHED : October 29, 2024, 16:40 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed