मेड इन इंडिया C295 विमान अलगे साल IAF के बाद अब नेवी और ICG की ताकत बढ़ाएगा

C-295 TRANSPORT AIRCRAFT: भारतीय वायुसेना मौजूदा चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए मल्टी रोल एयरक्राफ्ट, जिसमें सैनिकों को ले जाने, सामान ले जाने, सामान ड्रॉप करने, घायलों को निकालने, कॉम्बैट फ्री फॉल आदि जैसी सुविधाओं से लैस प्लेटफॉर्म को शामिल कर रही है. उसी कड़ी में समंदर के उपर उड़ान भरने, दूर तक मरीन ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए नेवी और कोस्ट गार्ड के लिए भी C-295 की खरीद हो रही है. चूकिं यह एयरक्राफ्ट देश में ही बनेंगे लेहाजा पार्टस् और मेंटिनेन्स के लिए दूसरे देश की तरफ नहीं देखना होगा

मेड इन इंडिया C295 विमान अलगे साल IAF के बाद अब नेवी और ICG की ताकत बढ़ाएगा