नेशनल हेराल्ड केस: डीके शिवकुमार आज नहीं होंगे ED के सामने पेश बोले- पार्टी कार्यकर्ता के बर्थडे में रहूंगा व्यस्त

National Herald Case: कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार नेशनल हेराल्ड मामले में सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश नहीं होंगे. इसे लेकर उन्होंने रविवार को कहा कि सात नवंबर को ईडी के सामने पेश नहीं हो पाऊंगा. डीके शिवकुमार ने कहा कि वह पार्टी कार्यकर्ता के जन्मदिन कार्यक्रम में भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही मैं 7 नवंबर को हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रमों में व्यस्त हूं.

नेशनल हेराल्ड केस: डीके शिवकुमार आज नहीं होंगे ED के सामने पेश बोले- पार्टी कार्यकर्ता के बर्थडे में रहूंगा व्यस्त
हाइलाइट्सडीके शिवकुमार ने कहा कि वह 7 नवंबर को ईडी के सामने पेश नहीं हो सकेंगे पार्टी कार्यकर्ता के जन्‍मदिन की पार्टी में व्‍यस्‍त रहेंगे कांग्रेस नेता ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में डीके शिवकुमार को किया है तलब बेंगलुरु. कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार नेशनल हेराल्ड मामले में सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश नहीं होंगे. इसे लेकर उन्होंने रविवार को कहा कि सात नवंबर को ईडी के सामने पेश नहीं हो पाऊंगा. डीके शिवकुमार ने कहा कि वह पार्टी कार्यकर्ता के जन्मदिन कार्यक्रम में भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही मैं 7 नवंबर को हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रमों में व्यस्त हूं. मालूम हो कि ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में डीके शिवकुमार और उनके सांसद भाई डीके सुरेश को भी तलब किया है. न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार इससे पहले शनिवार को कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख ने कहा था कि वह इस पर फैसला करेंगे कि वह जांच एजेंसी के सामने पेश होंगे या नहीं क्योंकि वह उस दिन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम में व्यस्त हैं. इस मामले में ईडी ने सात अक्टूबर को भी शिवकुमार और उनके भाई डीके सुरेश का नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बयान दर्ज किया था. गौरतलब है कि नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामला लंबे समय से सुर्खियों में है. पिछले कुछ महीनों में ईडी ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और पवन बंसल जैसे कांग्रेस के दिग्गज नेताओं से इस मामले में पूछताछ की है. शिवकुमार को तीन सितंबर 2019 को एक मामले में कई दौर की पूछताछ के बाद एजेंसी द्वारा गिरफ्तार किया गया था. साल 2019 के अक्टूबर में दिल्ली हाई कोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई थी. पढ़ें: COVID-19: कोरोना वैक्सीन को लेकर घट गया लोगों का भरोसा? जानें क्या कहती है सर्वे रिपोर्ट हालांकि, इस साल मई में एजेंसी ने इस मामले में उनके और उनसे जुड़े कुछ अन्य लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. कथित कर चोरी और करोड़ों रुपए के हवाला लेनदेन के आरोप में बेंगलुरु की एक विशेष कोर्ट के समक्ष 2018 में उनके खिलाफ आयकर विभाग द्वारा दायर आरोप पत्र का संज्ञान लेने के बाद मामला दर्ज किया गया था. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: DK Shivakumar, Enforcement directorate, National heraldFIRST PUBLISHED : November 07, 2022, 07:18 IST