यमुना एक्सप्रेसवे से जुड़ने वाला है नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट सफर होगा आसान

Yamuna expressway and Noida international airport: नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया की तरफ से अभी तक 2,414 करोड़ रुपए की लागत से 33 किलोमीटर लंबे और 6 लेन वाले ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है. यह यमुना एक्सप्रेसवे, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जोड़ने का काम करेगा.

यमुना एक्सप्रेसवे से जुड़ने वाला है नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट सफर होगा आसान
धीरेंद्र कुमार शुक्ला/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के जेवर में बना रहे नोएडा इंटरनेशनल हवाई अड्डे को ग्रीन बेल्ट एक्सप्रेसवे के जरिए यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ने का काम तेजी से चल रहा है. इसको जेवर के दयानतपुर गांव के पास बनाया जा रहा. जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि इंटरचेंज का 80% से ज्यादा काम पूरा हो चुका है. यहां पर इंटरचेंज से एयरपोर्ट तक जाने वाली 800 मीटर सड़क निर्माण और अंडर पास का निर्माण कार्य लगभग लगभग पूरा कर लिया गया है. एक्सप्रेसवे पर बन रहे ओवरब्रिज का काम पूरा ओवर ब्रिज के एक तरफ का साइड गार्डन रखने वाला काम पूरा कर लिया गया है. अब इसके बाद सड़क निर्माण का कार्य तेजी से शुरू किया जा चुका है और दूसरी तरफ भी गार्डन रखने का काम तेजी से चल रहा है. अगर यह सब कुछ प्राधिकरण के तहत नियम से हुआ तो अनुमान लगाया जा रहा है कि अगस्त के आखिरी सप्ताह तक यमुना एक्सप्रेसवे के रास्ते एयरपोर्ट तक वाहनों का आवागमन शुरू हो जाएगा. बढ़ाएगा ये कनेक्टिविटी नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया की तरफ से अभी तक 2,414 करोड़ रुपए की लागत से 33 किलोमीटर लंबे और 6 लेन वाले ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है. यह यमुना एक्सप्रेसवे, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जोड़ने का काम करेगा. एक्सप्रेसवे का लगभग 22 करोड़ किलोमीटर का हिस्सा हरियाणा के दंड फरीदाबाद बल्लभगढ़ बाईपास और के एमपी लिंक से होकर गुजरेगा. यही नहीं लगभग 9 किलोमीटर का रास्ता जेवर के 6 गांव की 65 हेक्टेयर जमीन पर बनाया जाएगा. इस यमुना एक्सप्रेसवे के निर्माण का कार्य उत्तर प्रदेश की सीमा में तेजी से पूरा किया जा रहा हैं लेकिन, हरियाणा में किसानों की कुछ मांगों के चलते 22 किलोमीटर के रास्ते में कार्य अभी भी गति नहीं पकड़ पाया. एनएचएआई यमुना एक्सप्रेसवे पर इंटरचेंज का निर्माण करते हुए दिल्ली-एनसीआर मथुरा और आगरा से सीधा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को जोड़ने का प्लान बनाया है. केंद्रीय सड़क परिवहन और राज्य मंत्री ने जुलाई 2022 में 31.4 किलोमीटर के ग्रीन बेल्ट एरिया एक्सप्रेसवे के लिए 2,414 करोड़ रुपए के बजट को स्वीकृत किया था. इस परियोजना का निर्माण हाइब्रिड एन्युटी मॉडल पर किया जा रहा है. इस कार्य को पूरा करने का रखा गया लक्ष्य यमुना एक्सप्रेसवे पर एन्युटी मॉडल पर किए जा रहे निर्माण कार्य का 2 साल का लक्ष्य रखा गया क्योंकि यमुना एक्सप्रेसवे के 32.2 किलोमीटर हिस्से पर और ब्रिज बनाते हुए इंटरचेंज का काम भी बहुत तेजी से किया जा रहा है. ग्रेटर नोएडा से आगरा जाने वाली लेन पर ओवर ब्रिज बनकर पूरी तरह से तैयार हो गया और इंटरचेंज से एयरपोर्ट तक 800 मीटर के हिस्से में अंडरपास और पुल बनाते हुए सड़क निर्माण के लिए आखिरी प्लेयर डाली जा रही. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आगरा से ग्रेटर नोएडा आने वाली साइट पर जल्द ही काम पूरा कर लिया जाएगा और अगस्त के आखिरी सप्ताह तक हर हाल में इंटरचेंज से एयरपोर्ट तक के आवागमन को शुरू कर दिया जाएगा. Tags: Local18FIRST PUBLISHED : July 21, 2024, 22:12 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed